25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम की मांगे डिटेल, तो डायल करें

साइबर ठगी. डीआइजी अखिलेश झा ने जिलेवासियों को किया जागरूक, कहा ऐसे नंबर से न सिर्फ पुलिस पहुंच सकेगी साइबर ठग तक, बल्कि दूसरे लोग ठगी के शिकार होने से बच पायेंगे दुमका : संताल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक अखिलेश कुमार झा ने बताया कि साइबर ठग अक्सर लोगों को फोन कर उनका […]

साइबर ठगी. डीआइजी अखिलेश झा ने जिलेवासियों को किया जागरूक, कहा

ऐसे नंबर से न सिर्फ पुलिस पहुंच सकेगी साइबर ठग तक, बल्कि दूसरे लोग ठगी के शिकार होने से बच पायेंगे
दुमका : संताल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक अखिलेश कुमार झा ने बताया कि साइबर ठग अक्सर लोगों को फोन कर उनका एटीएम नंबर व गुप्त कोड पूछते हैं. जानकारी दे दिये जाने पर पैसे का ट्रांजेक्शन पल भर में कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे फ्रॉड कॉल आपके मोबाइल पर आये, तुरंत 100 नंबर डायल कर पुलिस को दे दें. इससे न सिर्फ साइबर ठगों तक पुलिस पहुंच पायेगी, बल्कि ऐसे नंबर को ब्लॉक कर दूसरे लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाया जा सकेगा. श्री झा ने बताया कि केवल एक महीने जनवरी में ही ऐसे 122 फ्रॉड कॉल की सूचना डायल 100 पर आयी है. कार्रवाई हो रही है.
उड़ाये गये पैसे से शान व शौकत की चीजें खरीदते हैं साइबर ठग
संताल परगना के जिन तीन जिले जामताड़ा, देवघर व दुमका जहां साइबर अपराधियों की सक्रियता रही है. खाते से उड़ायी गयी रकम ज्यादातर मामलों में सीधे खाते में वे नहीं लेते, बल्कि वैलेट में डालते हैं. वहां से वे ऑनलाइन खरीद करते हैं. कई बार ऐस भी होता है कि ऑनलाइन खरीद के लिए किये गये सामान का आर्डर वे कैंसिल कराते हैं. पैसे को दूसरे बैंक खाते में मंगवा लेते हैं. इसके लिए तो कई बार एयर टिकट की भी वे खरीदारी करते हैं. ऐसे साइबर ठग भोले-भाले लोगों के खाते से पैसे उड़ा कर अपनी शान व शौकत की भी चीजे खरीदते हैं. यही वजह है कि ज्यादातर साइबर अपराधियों के पास से बड़े-बड़े एलइडी स्क्रीन, फ्रीज, वाशिंग मशीन, कीमती मोबाइल, लैपटॉप, फोर व्हीलर, टू व्हीलर बरामद हुए हैं.
स्पीडी ट्रायल के तहत दिलायी जा रही सजा
श्री झा ने बताया कि साइबर ठगों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलायी जा रही है. जामताड़ा के सीताराम मंडल को सजा दिलायी जा चुकी है. जनवरी महीने में ही दुमका के एक, जामताड़ा और देवघर के तीन-तीन मामले स्पीडी ट्रायल के लिए रखे गये हैं. साइबर ठगी पर दबिश के लिए कुर्की जब्ती जैसी भी कार्रवाई की जा रही है.
सरसडंगाल एटीएम कांड का खुलासा जल्द
शिकारीपाड़ा प्रखंड के सरसडंगाल में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के बगल में एटीएम काट कर चोरी किये जाने के मामले में पुलिस जांच जारी है. माना जा रहा है कि जल्द ही इस कांड का खुलासा हो जायेगा. संताल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक अखिलेश कुमार झा ने बताया कि मामले में जांच एडवांस स्टेज में है. उल्लेखनीय है कि शिकारीपाड़ा के सरसडंगाल में स्टेट बैंक के एटीएम को काट कर 30 लाख 20 हजार रुपये निकाल लिये थे.
ठगे जायें, तो खुद से भी कर सकते हैं पड़ताल
दीपक कुमार के मुताबिक अगर आप किसी तरह साइबर फ्रॉड के शिकार हो जायें, तो सबसे पहले अपने खाते का बैंक का स्टेटमेंट निकाले. अगर आपके खाते से किसी वैलेट में ट्रांजेक्शन हुआ होगा, तो वैलेट का नाम दिखेगा. बैंक स्टेटमेंट में आये संबंधित वेबसाइट पर जाएं. कंपनी का इमेल प्राप्त कर उसकी शिकायत कंपनी को करें. पैसा वैलेट में होगा तो कंपनी वापस करेगी, किन जगहों पर पैसे डाले गये या खर्च किये, उसका ब्योरा मिल जायेगा. ऐसे पैसे को वापस दिलाने की पहल हो सकती है.
किराये में दे दिया जा रहा खाता
संताल परगना में गरीब और कम-पढ़े लिखे लोग कई बार अपना पासबुक व एटीएम दूसरे को सौंप देते हैं. साइबर ठग ऐसे खाते को किराये पर ले लेते हैं. ठगी के पैसे के लेन-देन में ऐसे खातों का इस्तेमाल करते हैं. दुमका जिले में ऐसे मामले भी सामने आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें