दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा के 39 वें स्थापना दिवस के अवसर पर दुमका के गांधी मैदान में शुक्रवार को बड़ी जनसभा होगी, जो देर रात तक चलेगी. इस जनसभा को मुख्य वक्ता के रुप में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन व कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के अलावा पार्टी के सांसद, विधायक एवं पूर्व विधायक संबोधित करेंगे. सभा को लेकर गांधी मैदान को भव्य तरीके से सजाया गया है. विशल मंच बनाये गये हैं, जिसके सामने पार्टी के 39 ध्वज लहरा रहे हैं. दिन के 2 बजे एसपी कॉलेज मैदान से जुलूस की शक्ल में विशाल जनसमूह गांधी मैदान की ओर जुलूस की
Advertisement
झामुमो का 39 वां स्थापना दिवस आज
दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा के 39 वें स्थापना दिवस के अवसर पर दुमका के गांधी मैदान में शुक्रवार को बड़ी जनसभा होगी, जो देर रात तक चलेगी. इस जनसभा को मुख्य वक्ता के रुप में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन व कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के अलावा पार्टी के सांसद, विधायक एवं पूर्व विधायक संबोधित […]
पार्टी के दिग्गजों का…
शक्ल में पहुंचेगा, जहां पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन पार्टी का झंडा फहराकर व शहीदों को श्रद्धा पुष्प अर्पित कर समारोह की शुरुआत करेंगे. शिबू सोरेन के पुत्र व झामुमो युवा मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष वसंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान पहुंचकर गुरुवार को तैयारी का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन भी दुमका पहुंच चुके हैं.
विभिन्न पंचायतों को भेजी गयी बसें
कार्यकर्ताओं और समर्थकों को लाने के लिए दुमका जिले के विभिन्न पंचायतों में 220 बसें भेजी गयी हैं. इन बसों को जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष रवि यादव के अलावा नगर के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने ईंधन आदि के कूपन और झंडे देकर गंतव्य के लिए भेजा, ताकि ससमय लोगों को सभा के लिए लाया जा सके.
शामिल होंगे चुन्ना सिंह
इस बार 39 वें स्थापना दिवस में सारठ के नेता व पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह झारखंड मुक्ति मोरचा का दामन थामेंगे, ऐसी चर्चा है. पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं में भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है. पूरे लाव लस्कर के साथ उनके झामुमो में योगदान करने की संभावना जतायी जा रही है.
रघुवर सरकार होगी निशाने पर
झामुमो नेताओं के निशाने पर इस बार रघुवर सरकार ही रहेगी, ऐसा माना जा रहा है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन को लेकर किये गये प्रयासों और स्थानीयता नीति को लेकर झामुमो नेता भाजपा पर प्रहार करेंगे और अगली सरकार झामुमो की बनें, इसके लिए सरकार को घेरने की बात भी मंच से करेंगे. विरोध की वजह से एसपीटी-सीएनटी में बदलाव पर पीछे हटने को मजबूर करने को झामुमो अपनी उपलब्धि में गिना सकती है. वहीं सत्तारुढ़ दल के विधायकों तथा मंत्री द्वारा भी सरकार की कार्यशैली पर उठाये जा रहे सवाल को भी झामुमो भुनाने की कोशिश इस मंच से करेगी.
केबल पर लाइव, बड़े स्क्रीन पर भी टेलिकास्ट
देर रात तक चलने वाली इस जनसभा में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन को देखने-सुनने के लिए दूर-दराज इलाके से भी लोग परंपरागत भेष भूषा, मांदर-तमाक लेकर पहुंचते हैं. इस बार भी इस जनसभा का सीधा प्रसारण केबल के जरिये कराये जाने की योजना है. वहीं मैदान में बड़े बड़े स्क्रीन लगवाये गये हैं. मैदान के बाहर भी दो प्रमुख स्थानों पर स्क्रीन लगवाये जा रहे हैं.
तैयारी का जायजा लेने पहुंचे वसंत सोरेन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement