18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्वाॅयफ्रेंड के भाई व पिता की हुई गवाही

मामला आदिवासी युवती से गैंग रेप का दुमका : दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव में सितंबर महीने में एक आदिवासी युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पीड़िता के ब्वाॅयफ्रेंड के भाई एवं उसके पिता की गवाही हुई. चतुर्थ जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसएन मिश्रा के न्यायालय में गैंगरेप के […]

मामला आदिवासी युवती से गैंग रेप का

दुमका : दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव में सितंबर महीने में एक आदिवासी युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पीड़िता के ब्वाॅयफ्रेंड के भाई एवं उसके पिता की गवाही हुई. चतुर्थ जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसएन मिश्रा के न्यायालय में गैंगरेप के इस चर्चित मामले में अभियोजन की ओर से पीड़िता के ब्यॉयफ्रेंड के पिता एवं भाई ने न्यायालय में गवाही दी. दोनों गवाहों ने बताया कि कि घटना के दिन उनका बेटा और उसकी गर्ल फ्रेंड घर आये और घटना के बारे में बताया. इन दोनों को वे लेकर मुफस्सिल थाना गये, जहां प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. बाद में पीड़िता को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया.
अभियोजन साक्षी ने अपने बयान में घटना का समर्थन किया. अभियोजन की ओर से सुरेंद्र प्रताप सिन्हा एवं बचाव पक्ष से अखलाक खां, अच्युत केशव एवं सैयद हसन सनोवर ने मुकदमें की पैरवी की. न्यायिक प्रक्रिया के दौरान इस कांड में जेल में बंद सभी सोलह आरोपियों को भी न्यायालय में पेश किया गया था. उल्लेखनीय है कि इस मामले में दानियल किस्कू, सद्दाम अंसारी, अनिल राणा, कुर्बान अंसारी, सूरज सोरेन, शहबाज अंसारी, जियाउल अंसारी, अमरान अंसारी, शैलेंद्र मरांडी, जयप्रकाश हेंब्रम, सुमन सोरेन, अलबिनुस हासदा, मार्शल मुर्मू, जॉन मुर्मू, सुभाष हासदा और हाबिल टुडू घटना के तीसरे दिन के बाद से ही जेल में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें