25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियंताओं ने बिहार की तर्ज पर मांगी सुविधाएं

ग्रेड पे 4200 के स्थान पर 4600 रुपये करने तथा केंद्र सरकार के अनुरूप भत्ते मांगे दुमका : झारखंड राज्य पर्यवेक्षकीय निरीक्षकीय संवर्ग समन्वय समिति के बैनर तले अभियंताओं द्वारा बुधवार को समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया. इस दौरान अभियंताओं ने अपनी मांगें पूरा करने की मांग की. समन्वय समिति के जिला […]

ग्रेड पे 4200 के स्थान पर 4600 रुपये करने तथा केंद्र सरकार के अनुरूप भत्ते मांगे

दुमका : झारखंड राज्य पर्यवेक्षकीय निरीक्षकीय संवर्ग समन्वय समिति के बैनर तले अभियंताओं द्वारा बुधवार को समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया. इस दौरान अभियंताओं ने अपनी मांगें पूरा करने की मांग की. समन्वय समिति के जिला सचिव ई अमरेंद्र भारती ने बताया कि वे लोग दो मुख्य मांग केंद्र सरकार व बिहार सरकार के अनुरूप ग्रेड पे 4200 के स्थान पर 4600 रुपये करने तथा केंद्र सरकार के अनुरूप आवास भत्ता, चिकित्सा भत्ता एवं परिवहन भत्ता के अनुरूप भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन करने को विवश हैं. सरकार के द्वारा साकारात्मक पहल नहीं करने के विरोध में आंदोलन के तीसरे चरण में यह धरना कार्यक्रम किया गया था. उन्होंने बताया इसके बाद भी सरकार पहल या वार्ता नहीं करती है तो राजभवन के समक्ष 30 जनवरी को विशाल प्रदर्शन किया जायेगा.
धरना कार्यक्रम में समन्वय समिति के 13 घटक दलों ने भाग लिया और अगले कार्यक्रम पर विचार-विमर्श किया. धरना में पुरुषोत्तम कुमार, गोपाल कृष्ण सुमन, मनोज कुमार, अवधेश कुमार, सनत सोरेन, राणा विजय शंकर सिंह, दीपक टुडू, अनिल बेसरा, प्रह्लाद भगत, मुक्ति कौशल, रमण कुमार, महेंद्र कुमार, देवलाल रजवार, राकेश रंजन, अरविंद राय, रामाश्रय दास आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें