अगलगी . रानीश्वर के टांगदहा गांव में एक पॉल्ट्री फार्म में लगी आग
Advertisement
ढाई हजार जिंदा मुर्गा जल कर राख
अगलगी . रानीश्वर के टांगदहा गांव में एक पॉल्ट्री फार्म में लगी आग टांगदहा गांव में मंगलवार की देर रात हुई अगलगी की घटना आठ लाख रुपये के सामना की क्षति होने का अनुमान रानीश्वर : थाना क्षेत्र के टांगदहा गांव में मंगलवार की देर रात एक पॉल्ट्री फार्म में अचानक आग लग जाने से […]
टांगदहा गांव में मंगलवार की देर रात हुई अगलगी की घटना
आठ लाख रुपये के सामना की क्षति होने
का अनुमान
रानीश्वर : थाना क्षेत्र के टांगदहा गांव में मंगलवार की देर रात एक पॉल्ट्री फार्म में अचानक आग लग जाने से फार्म में करीब ढाई हजार जिंदा मुर्गा जल कर मर गये. पूरे फार्म भी जल कर राख हो गया है़ पॉल्ट्री फार्म के संचालक टांगदहा गांव के शांतनु बनर्जी उर्फ कालू ने बताया कि रात के करीब ग्यारह बजे की घटना है़ अगलगी के कारण का सही पता नहीं चल पाया है़ गांव के ही एक आदमी द्वारा आग लगाये जाने का संदेह व्यक्त की जा रही है़ अगलगी की घटना के बाद बुधवार को कालू ने इसकी सूचना रानीश्वर थाना को दी है़ सूचना मिलने पर रानीश्वर थाना से पुलिस पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. थाना प्रभारी फागो होरो ने बताया कि घटना की सूचना मिली है़
मामले की तहकीकात की जा रही है़ कालू ने बताया कि फार्म में अगलगी से आठ लाख की क्षति हुई है़ पब्लिक से लोन लेकर फार्म खोले थे़ फार्म में करीब ढाई हजार मुर्गी थी़ रानीश्वर प्रखंड का यह पहली घटना है़ इसके पहले भी रानीश्वर के एक पॉल्ट्री फार्म में अगलगी की घटना हो चुकी है. बहरहाल, अगलगी के बाद फार्म में जहां-तहां जला हुआ मुर्गा बिखरा पड़ा था. कालू ने बताया कि फार्म में जेनरेटर, बैटरी, पंप मशीन समेत अन्य कीमती सामान भी जल कर राख हो गया है़ अगलगी से करीब आधा घंटा पहले पिताजी फार्म से खाना खाने के लिए रात के साढ़े दस बजे घर आये थे़ घर से थोड़ी ही दूर पर कालू का पॉल्ट्री फार्म है़ उनके पिताजी खाना खाकर वापस फार्म लौटने ही वाले थे कि फार्म में अगलगी की घटना की सूचना मिली. फार्म में चार हजार मुर्गी रखने की क्षमता था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement