दुमका : स्व तारकेश्वर चौबे मेमोरियल जिला लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का 28वां मैच बुधवार को सीनियर कैंप क्लब बनाम ब्लैक दुमका बी के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीनियर कैंप क्लब ने 25 ओवर में 04 विकेट पर 101 रन बनाये. सीनियर कैंप क्लब की ओर से प्रिंस ने 29 रन, महेश ने 14 रन, चेतन ने 11 रन का योगदान दिया.
वहीं ब्लैक दुमका बी की ओर से गेंदबाजी करते हुए जेम्स ने 02 विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्लैक दुमका बी की टीम ने 23 ओवर में 07 विकेट पर 103 रन बनाकर मैच को जीत लिया. ब्लैक दुमका की ओर से विक्की ने 26 रन, भास्कर ने 20 रन एवं पप्पू ने 14 रन का योगदान दिया. वहीं सीनियर कैंप क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सन्नी ने 03 विकेट, स्वराज ने 02 विकेट, समीर एवं प्रिंस ने 01-01 विकेट लिये. इस मैच को ब्लैक दुमका ने 03 विकेट से मैच को जीत लिया. गुरुवार को पहला सेमीफाइनल मैच नया पाड़ा क्लब बनाम जूनियर कैंप क्लब ए की बीच खेला जायेगा.