मसलिया : मध्य विद्यालय गोवासोल में एक महीने से एमडीएम बंद है. एमडीएम बंद हो जाने के क ारण स्कूल में बच्चों की उपस्थिति कम हो गयी है. स्कूल के प्रधानाध्यापक सह सचिव मानिक चंद गोराई ने बताया कि वर्ग प्रथम से अष्टम तक 266 छात्र -छात्रएं नामांकित है. राशि के अभाव में अप्रैल महीने से एमडीएम बंद है.
स्कूल के अध्यक्ष रूना देवी व संयोजिका मेनका पाल ने बताया कि इसकी जानकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दे दी गयी है. जिले से अभी तक राशि उपलब्ध नहीं कराया गया है. शिक्षक श्री गोराई ने बताया कि राशि मिलते ही एमडीएम चालू कर दिया जायेगा.