अमड़ापाड़ा, पालाेजोरी एवं श्रीअमड़ा फीडर को रोटेशन पर मिलेगी बिजली
Advertisement
6 से 8 तक प्रभावित रहेगी बिजली आपूर्ति
अमड़ापाड़ा, पालाेजोरी एवं श्रीअमड़ा फीडर को रोटेशन पर मिलेगी बिजली दुमका : 33 केवी मेन बुस व 50 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर को शटडाउन लिए जाने की वजह से 6 से 8 जनवरी तक अमड़ापाड़ा, पालाजोरी एवं श्रीअमड़ा फीडर से जुड़े इलाके में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के दुमका संचरण […]
दुमका : 33 केवी मेन बुस व 50 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर को शटडाउन लिए जाने की वजह से 6 से 8 जनवरी तक अमड़ापाड़ा, पालाजोरी एवं श्रीअमड़ा फीडर से जुड़े इलाके में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के दुमका संचरण अंचल के कार्यपालक अभियंता राजलाल पासवान ने बताया कि तीन दिनों में सुबह सात बजे से संध्या पांच बजे तक आवश्यक मेनटेनेंस कार्य किया जायेगा.
इसके लिए महारो के 132/33केवी ग्रिड सब स्टेशन में 33 केवी मेन बुस व 50 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर को शटडाउन लिया जायेगा. श्री पासवान ने बताया कि शट डाउन अवधि में एक अन्य पावर स्रोत 50 एमवीए ट्रांसफॉर्मर से ही बिजली की उपलब्धता हो पाने की वजह से महारो के 132/33केवी ग्रिड सब स्टेशन से प्रतिबंधित भार पर ही बिजली उपलब्ध करायी जा सकेगी. ऐसे में रोटेशन के आधार पर पाकुड़ के अमड़ापाड़ा, देवघर के पालाजोरी एवं दुमका के श्री अमड़ा फीडर को बिजली मिल सकेगी. नौ जनवरी से आपूर्ति सामान्य हो पायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement