25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन वर्ष में ही जर्जर हो गयी सुखजोरा- कोठिया सड़क

स्थानीय लोगों को आवागमन करने में हो रही परेशानी बासुकिनाथ : ग्रामीण विकास विभाग ने जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल से पथ जर्जर स्थिति में हो गयी है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत राजासिमरिया पंचायत के सुखजोरा- कोठिया रोड से कल्होड़ पिंडारी जर्जर है. सड़क का निर्माण […]

स्थानीय लोगों को आवागमन करने में हो रही परेशानी

बासुकिनाथ : ग्रामीण विकास विभाग ने जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल से पथ जर्जर स्थिति में हो गयी है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत राजासिमरिया पंचायत के सुखजोरा- कोठिया रोड से कल्होड़ पिंडारी जर्जर है. सड़क का निर्माण वर्ष 2014 में हुआ था. ग्रामीण मनोज राय, रमेश राय, बबलू ततवा, सिंहेश्वर राय समेत अन्य ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद प्रतिनिधि सह जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल ने जर्जर रोड का अवलोकन किया. उन्होंने इसकी जानकारी सांसद निशिकांत दुबे को भी दी.
सांसद प्रतिनिधि सह जिप सदस्य ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य 07 अक्तूबर 2013 को शुरू हुआ तथा 06 अक्तूबर 2014 को पूर्ण हुआ. सड़क का निर्माण 113. 68 लाख की लागत से 2.44 किलोमीटर सड़क निर्माण हुआ था. पांच वर्ष का सामान्य अनुरक्षण की लागत 186.214 लाख है. लोगों ने बताया जर्जर सड़क में आने-जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क निर्माण कराने वाले संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता से शिकायत मरम्मत कराने की मांग की गयी है. जिप सदस्य ने जर्जर पथ की शिकायत उपायुक्त मुकेश कुमार को भी दिये जाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें