तीन को हेठ मुर्गाथली व दो को टीएमसी से किया चयनित
Advertisement
पांच कुपोषित बच्चों को कल्याण मंत्री ने लिया गोद
तीन को हेठ मुर्गाथली व दो को टीएमसी से किया चयनित पोषक आहार देकर बच्चों को ग्रीन जोन में पहुचाने का है प्रयास दुमका : समाज कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने एक अनूठी पहल के तहत पांच अति कुपोषित बच्चों को गोद लिया है. मंत्री ने इनमें से तीन अति कुपोषित बच्चों को हेठ […]
पोषक आहार देकर बच्चों को ग्रीन जोन में पहुचाने का है प्रयास
दुमका : समाज कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने एक अनूठी पहल के तहत पांच अति कुपोषित बच्चों को गोद लिया है. मंत्री ने इनमें से तीन अति कुपोषित बच्चों को हेठ मुर्गाथली में व दो बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र से चयनित किया है. इन पांचों अति कुपोषित बच्चों को तीन महीने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर आहार व अन्य सामग्री उनके द्वारा उपलब्ध करायी गयी. तीन महीने के बाद बच्चों की जांच करायी जायेगी कि वे अति कुपोषित के मानक से बाहर निकले व ग्रीन जोन में पहुंचे कि नहीं. इसके साथ ही समाज कल्याण मंत्री के द्वारा कुपोषण मुक्ति हेतु अभियान के लिए एक बचत कोष का शुभारंभ किया है.
इसमें कोई भी व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से राशि दे सकता है. आर्थिक अभाव से किसी बच्चे के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े. राज्य में सबसे पहले दुमका जिले में कल्याण मंत्री द्वारा ऐसा सार्थक प्रयास किया गया है. इस दौरान उनके साथ जिले के सिविल सर्जन डॉ जगत भूषण प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती, जिला कुपोषण उपचार केंद्र के प्रभारी डॉ दिलीप भगत, भाजपा जिला अध्यक्ष निवास मंडल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement