27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध खनन किसी भी सूरत में नहीं चलने दिया जायेगा

सीएम का संताल यात्रा. बोले सीएम : नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर कराने पर हो रहा िवचार दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य सरकार अगला निकाय चुनाव दलीय आधार पर कराने का विचार कर रही है. जो गरीब का हक मार रहे हैं, ऐसे बिचौलिया और भ्रष्टाचारियों को चिह्नित कर […]

सीएम का संताल यात्रा. बोले सीएम : नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर कराने पर हो रहा िवचार

दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य सरकार अगला निकाय चुनाव दलीय आधार पर कराने का विचार कर रही है. जो गरीब का हक मार रहे हैं, ऐसे बिचौलिया और भ्रष्टाचारियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. मुख्यमंत्री मंगलवार को रांची प्रस्थान करने से पूर्व दुमका के राजभवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा : अवैध खनन किसी सूरत में नहीं चलने दिया जायेगा. जिन्हें खनन का कारोबार करना है, वे वैध तरीके से करें. वैध तरीके से खनन कारोबार करने वालों को परेशान करने वाले नहीं बक्शे जायेंगे.अपराधियों को पाताल से खोज निकाला जायेगा. विधानसभा के शीतकालीन सत्र के छोटा किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सत्र छोटा हो या बड़ा, विपक्ष सदन से भागता है.
राहुल को अध्यक्ष बनाये जाने की प्रक्रिया को लेर कांग्रेस पर बरसे
सीएम ने कहा : कांग्रेस पार्टी आज देश पर बोझ बन चुकी है. यह गांधी परिवार की पार्टी बन कर रह गयी है. गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस का सफाया तय है. जातीय आधार पर राजनीति करने वालों को राहुल गांधी साथ लेकर घूम रहे हैं. कांग्रेस उनका साथ लेकर जातीय आधार पर बांट कर कांग्रेस फूट डालो और राज करो की राजनीति करना चाह रही है, पर देश की जनता को भाजपा की नीति स्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा को 150 से अधिक सीटें मिलेंगी. राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले भी कांग्रेस में थे. उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से भाजपा को कोई असर पड़ने वाला नहीं है. 22 साल से गुजरात में कमल लहरा लहरा है, इस बार भी लहरायेगा.
अवैध खनन किसी भी सूरत…
आज देश ही नहीं पूरे विश्व में मोदी के नेतृत्व को स्वीकार किया जा रहा है. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा को नेतृत्व का अवसर मिलेगा.
पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा
सीएम ने कहा कि झारखंड में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है. संताल परगना में भी इसपर काम किये जाने की योजना पर लगातार काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि पर्यटन के माध्यम से अर्थव्यवस्था को भी मजबूत किया जायेगा. इससे रोजगार के भी अवसर विकसित होंगे. देवघर-तारापीठ को टूरिस्ट सर्किल जोड़ा जायेगा. चांडिल डैम की तरह मसानजोर एवं अन्य स्थलों में इको टूरिज्म विकसित होगी. कई कार्य हुए हैं. कई कार्य और किये जायेंगे.
बासुकिनाथ के दुकानदारों को मुआवजा दिलाने की होगी पहल
सीएम ने कहा कि बासुकिनाथ अग्निकांड में प्रभावित हुए दुकानदारों को मुआवजा दिलाने की नियमसंगत पहल की जायेगी. इसके लिए जिले के अधिकारी को दिशा-निर्देश दिये गये हैं. वहां फायर स्टेशन भी स्थापित हो जायेगा. उन्होंने दुमका के डीसी द्वारा पंचमार्ट स्थापित करने की पहल को सराहा तथा कहा कि सभी जिले के उपायुक्त को इनोवेटिव कार्य करने को कहा गया है. अच्छे कार्य का अनुकरण-अनुसरण पूरे राज्य में होगा. मौके पर समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल मौजूद थे.
संताल परगना से बिचौलियाें व भ्रष्टाचारियों को चिह्नित कर कार्रवाई
गुजरात व हिमाचल से कांग्रेस का सफाया तय, गुजरात में भाजपा को 150 से अधिक सीट आयेगी
सफेदपोश, असामाजिक तत्व, क्रिमिनल बख्शे नहीं जायेंगे, पाताल से खोज निकालेंगे
सत्र छोटा हो या बड़ा, विपक्ष सदन में संवाद करने से भागता है
अब कोई मुक्ति मोरचा की जरूरत नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा : प्रधानमंत्री रहते अटल बिहारी वाजपेयी ने राज्य को मुक्त कर झारखंड बना दिया, तो राज्य बनने के बाद किसी मुक्ति मोरचा की जरूरत नहीं रह गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य का दृश्य बदल रहा है. बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ यहां खिलवाड़ होता रहा. 2000 में झारखंड के साथ बने अन्य राज्यों में सालभर के अंदर स्थानीयता नीति बन गयी थी, लेकिन यहां राजनीति होती रही. सरकार बनते ही उन्होंने स्थानीयता तय कर एक लाख से ज्यादा को सरकारी नौकरी दी. जल्द ही पचास हजार और युवाओं को सरकारी नौकरी मिल जायेगी. 18000 शिक्षकों, 9000 सिपाही और सब इंस्पेक्टर सहित कई पदों के लिए बहाली हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें