19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 गंभीर मामलों को जल्द निबटाने के लिए उच्च न्यायालय ने भेजा लिस्ट

दुमका कोर्ट : अपराधी को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए राज्य सरकार एवं झारखंड उच्च न्यायालय ने कुल पांच सौ गंभीर प्रकृति के वादों की एक लिस्ट तैयार किया है. जिसका निबटारा जल्द से जल्द करने के लिए दुमका में चौदह केस की सूची भेजी गयी है. जिसमें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां […]

दुमका कोर्ट : अपराधी को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए राज्य सरकार एवं झारखंड उच्च न्यायालय ने कुल पांच सौ गंभीर प्रकृति के वादों की एक लिस्ट तैयार किया है.

जिसका निबटारा जल्द से जल्द करने के लिए दुमका में चौदह केस की सूची भेजी गयी है. जिसमें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां दुमका नगर कांड संख्या 18/17 गुड्डू वर्मन, अजीत वर्मन पर लूट का मामला है, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में गोपिकांदर कांड संख्या 21/15 स्टेफन मरांडी आॅर्म्स एक्ट के मामले है, काठीकुंड कार्ड संख्या 38/17 कलीम अंसारी आॅर्म्स एक्ट का मामला है. अनुमंडल न्यायिक मजिस्ट्रेट जरमुंडी कांड संख्या 78/16 विकास हजारी पर अपहरण का मामला है,
शिकारीपाड़ा कांड संख्या 24/16 आर्म्स एक्ट में नईम अंसारी आदि है. जरमुंडी कांड संख्या 226/15 में संजीव कुमार आदि पर आर्म्स एक्ट का मामला है, मनीष मिश्रा के न्यायालय में मसलिया कांड संख्या 30/15 महबूब अंसारी, साकिर अंसारी आर्म्स एक्ट के मामला हैं. निशिथ कुमार के न्यायालय में सरैयाहाट 149/16 ,150/16 दोनो में भैरव यादव आदि अभियुक्त है.हंसडीहा कांड संख्या 5/16 सद्दाम अंसारी आदि है,
द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार के न्यायालय में सत्र वाद 107/15 कलाम मियां आदि पर डकैती से संबंधित मामला है, सत्र वाद 133/16 नईम मिया पर डकैती के प्रयास का मामला है, सत्र वाद 60/16 में कुमोद हजारी पर डकैती का मामला है, चतुर्थ जिला जज एस एन मिश्रा के न्यायालय में सत्र वाद 114/16 सिरिल हेंब्रम आदि पर अपहरण का मामला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें