अवैध खनन में पदाधिकारियों को गैर जमानतीय धाराओं के तहत हो केस
Advertisement
पंचायत स्तर पर चलेगा छोटी नदियों के बालूघाट
अवैध खनन में पदाधिकारियों को गैर जमानतीय धाराओं के तहत हो केस वैध क्रशर व खनन पट्टेधारियों को लगाना होगा साइन बोर्ड, सीमाकंन की भी करानी होगी घेराबंदी बड़ी नदियों से बालू का उठाव व बिक्री खनिज विकास निगम के द्वारा किये जाने का भेजा जायेगा प्रस्ताव दुमका : उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में […]
वैध क्रशर व खनन पट्टेधारियों को लगाना होगा साइन बोर्ड, सीमाकंन की भी करानी होगी घेराबंदी
बड़ी नदियों से बालू का उठाव व बिक्री खनिज विकास निगम के द्वारा किये जाने का भेजा जायेगा प्रस्ताव
दुमका : उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में सरकार एवं पंचायत के द्वारा बालू खनिज का भंडारण एवं संचालन के लिए डीएसआर अर्थात जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार करने को लेकर की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी, सहायक निदेशक भूतत्व, भूतत्वेत्ता, कार्यपालक अभियंता सिचाई प्रमंडल, वन प्रमंडल पदाधिकारी दुमका के प्रतिनिधि के साथ-साथ सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अभियान चलाकर दो दिनों के अंदर छोटी-छोटी नदियों में बालू की मात्रा को चिह्नित कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें. उन्होंने कहा कि बालू भंडारण के लिए भी स्थल का चयन किया जाना है,
इसके लिए भी सभी अंचलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की रिपोर्ट उक्त अवधि में उपलब्ध करायें, ताकि सरकार को ससमय प्रतिवेदन भेजा जा सके. ताकि छोटी नदियों के बालूघाट का संचालन पंचायत स्तर पर एवं बड़ी नदियों से बालू का उठाव एवं बिक्री झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के द्वारा किये जाने हेतु प्रस्ताव सरकार को भेजा जा सके. उपायुक्त ने कहा कि अवैध खनन कार्य में संलिप्त व्यक्तियों, विस्फोटक आपूर्तिकर्ता तथा अवैध खनन स्थल की भूमि के रैयत एवं मालिकों के विरुद्ध असंज्ञेय अर्थात गैर जमानतीय धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी एवं अवैध खनन तथा अवैध खनिज परिवहन में संलिप्त वाहनों को जब्त कर राजसात की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिले के वैध खनन पट्टाधारी एवं क्रशरधारी अपने-अपने क्षेत्र पर साईन बोर्ड लगायेंगे. पट्टा क्षेत्र का सीमांकन करा कर सीमा स्तंभ एवं घेराबंदी करेंगे, अन्यथा उनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सहायक निदेशक भूतत्व एसएन विद्यार्थी, जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती, भूतत्वेत्ता, कार्यपालक अभियंता सिचाई प्रमंडल एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement