दुमका कोर्ट : साइबर ठगी गिरोह ने एक सेवानिवृत्त जवान को बड़ा चूना लगाया है और 19 लाख रुपये उसके खाते से उड़ा लिया है. इतनी बड़ी साइबर ठगी का यह मामला हाल के दिनों का और संभवत: इलाके का पहला मामला है. ठगी का शिकार बना बीएमपी का सेवानिवृत्त जवान हरि नारायण दास इसी […]
दुमका कोर्ट : साइबर ठगी गिरोह ने एक सेवानिवृत्त जवान को बड़ा चूना लगाया है और 19 लाख रुपये उसके खाते से उड़ा लिया है. इतनी बड़ी साइबर ठगी का यह मामला हाल के दिनों का और संभवत: इलाके का पहला मामला है. ठगी का शिकार बना बीएमपी का सेवानिवृत्त जवान हरि नारायण दास इसी जिले के सदर प्रखंड के राजबांध गांव का रहने वाला है. उसने बताया कि साल भर पहले ही नवंबर 2016 में वह बिहार के कटिहार से सेवानिवृत्त हुआ था.
सेवानिवृति के लाभ के रूप में उसे बीस लाख रुपये चंद दिनों पहले ही मिले थे. उसके बाद ही उसके मोबाइल पर फोन आया था और फोन करने वाले साइबर अपराधी ने उससे कहा कि वह बैंक का मैनेजर बोल रहा है. उसने उसे केवाइसी की बात कह कर एटीएम बंद हो जाने की जानकारी दी और झांसे में लेकर एटीएम कार्ड का सोलह अंकों वाला नंबर और उनका गुप्त कोड पूछ लिया.
रिटायर्ड जवान के…
हरि नारायण ने बताया कि वह बीमार था और खाते में रुपये थे, इसलिए वह परेशानी से बचने की बात सोचकर सारी जानकारी देता गया. सेहत ठीक हुआ तो वह एटीएम में 2000 रुपये की निकासी करने पहुंचा, तब उसे बैलेंस देख पता चला कि उसके खाते से 19 लाख रुपये निकल चुके हैं. मामले में वह भागता-भागता दुमका साइबर डीएसपी के पास पहुंचा और आवेदन दिया. डीएसपी श्रराम समद ने उसे पासबुक का डिटेल्स देने को कहा है ताकि पड़ताल और कार्रवाई शुरू की जा सके. डीएसपी ने बताया कि पासबुक मिलने पर जांच करते हुए मामला दर्ज किया जायेगा.