28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली क्षेत्रीय फिल्म होगी ”रोफा” जिसे मिलेगा 50 फीसदी तक अनुदान

महेश भट‍्ट की हिंदी फिल्म बेगम जान को भी यहां मिल चुका है अनुदान 20 अन्य क्षेत्रीय फिल्में भी है अनुदान पाने की कतार में 30 लाख रुपये की लागत से बनी है रोफा दुमका : झारखंड में संताली फिल्म रोफा पहली क्षेत्रीय फिल्म होगी, जिसे मिल सकेगा 50 प्रतिशत तक अनुदान. झारखंड फिल्म विकास […]

महेश भट‍्ट की हिंदी फिल्म बेगम जान को भी यहां मिल चुका है अनुदान

20 अन्य क्षेत्रीय फिल्में भी है अनुदान पाने की कतार में
30 लाख रुपये की लागत से बनी है रोफा
दुमका : झारखंड में संताली फिल्म रोफा पहली क्षेत्रीय फिल्म होगी, जिसे मिल सकेगा 50 प्रतिशत तक अनुदान. झारखंड फिल्म विकास निगम की तकनीकी समिति ने इस फिल्म को अनुदान देने पर सहमति जता दी है. इससे पहले महेश भट‍्ट की हिंदी फिल्म बेगम जान को झारखंड फिल्म विकास निगम ने अनुदान प्रदान किया था. झारखंड फिल्म टेक्निकल कमेटी के एडवाइजरी कमेटी के सदस्य रमेश हांसदा ने बताया कि लगभग 20 क्षेत्रीय फिल्में इस कतार में है कि उन्हें आनेवाले दिनों में अनुदान मिल पायेगा. इनमें संताली की चार, नागपुरी की तीन और शेष भोजपुरी व हिंदी फिल्में हैं.
श्री हांसदा ने बताया कि रघुवर सरकार की ही देन है कि झारखंड में फिल्म बनाने के लिए बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक खीचें चले आ रहे हैं. आनेवाले दिनों में झारखंड की फिल्म इंडस्ट्री बहुत विकसित होगी. उन्होंने बताया कि रोफा संताली फिल्म है, जिसे तीस लाख रुपये की लागत से बनाया गया है. झारखंड फिल्म पॉलिसी के तहत क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों को 50 प्रतिशत तक और हिंदी या दूसरी फिल्मों को 25 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा सकता है.
स्थानीय कलाकारों के लिए 5-5 लाख देने का प्रावधान
श्री हांसदा ने बताया कि स्थानीय कलाकारों को बॉलीवुड की किसी भी फिल्म में रोल दिये जाने पर उस कलाकार को पांच-पांच लाख रुपये भुगतान करने के प्रावधान भी रखे गये हैं. अगर बॉलीवुड की फिल्में झारखंड में बनती है तथा यहां के कलाकार को सेंकेंड लीड रोल दिया जाता है तो ऐसे पांच कलाकारों को पांच-पांच लाख रुपये तक दिये जा सकेंगे. ऐसे प्रयास से भी स्थानीय प्रतिभाओं को लाभ दिलाने तथा उनकी प्रतिभा को सामने लाने की पहल इस पॉलिसी में निहित है.
दुमका में भी हुई है रोफा की शूटिंग
रोफा की शूटिंग दुमका में भी हुई है. इस फिल्म के निर्देशक व मुख्य अभिनेता दशरथ हांसदा हैं. सह निर्देशन दुमका के ही पंकज मुर्मू ने किया है. फिल्म में कई स्थानीय कलाकारों को भी अवसर मिला है. जल्द ही यह फिल्म रिलीज होनेवाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें