17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाजार उन्मूलन के लिए सतर्कता बरतने की अपील

प्लस टू विद्यालय में कालाजार उन्मूलन स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन बासुकिनाथ : झारखंड सरकार एवं भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग जरमुंडी द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कालाजार उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर जरमुंडी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कालाजार उन्मूलन स्वास्थ्य जागरूकता […]

प्लस टू विद्यालय में कालाजार उन्मूलन स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

बासुकिनाथ : झारखंड सरकार एवं भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग जरमुंडी द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कालाजार उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर जरमुंडी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कालाजार उन्मूलन स्वास्थ्य जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक रघुनाथ यादव की उपस्थिति में विद्यार्थियों को कालाजार बीमारी के लक्षण एवं उसके इलाज के बारे में बताया.
कालाजार के सामान्य लक्षणों रुक-रुक कर बुखार आना, पसीना बढ़ जाना, शरीर का वजन घटना, शरीर का रंग काला पड़ जाना आदि लक्षणों के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया. सहायक मलेरिया पदाधिकारी प्रेम प्रकाश मिश्रा ने स्वच्छता के साथ रहने एवं मच्छर दानी लगाकर सोने की सलाह दी. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस तरह के लक्षण यदि किसी मरीज में दिखे तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर उसे इलाज कराने की आवश्यकता है.
केयर के जिला कार्यक्रम प्रबंधक नियोगी ने बच्चों को कालाजार मच्छरों के द्वारा रोग संक्रमण के बारे में विस्तार से बताया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य रघुनाथ यादव, शिक्षक चंद्रशेखर पंडित, कौशल मुखर्जी, दीवाकर कर्मे, वेद प्रकाश, प्रवीण कुमार भगत, सुभाष हांसदा, विस्मिल्लाह शरीफ, स्वास्थ्य कर्मी आनंद कुमार झा, इमानुवेल लाल हांसदा, अजय कुमार साह, बब्लु मंडल, हेमंत टुडू आदि उपस्थित थे.
कालाजार के लक्षण
रुक-रुक कर बुखार आना
पसीना बढ़ जाना
शरीर का वजन घटना
शरीर का रंग काला पड़ जाना
मसलिया में 3500 लाभुकों को मिलेंगे प्रधानमंत्री आवास
धोबना हरिणबहाल में आयोजित प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में बिचौलियों से दूर रहने की अपील, डीडीसी ने कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें