22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलिया मौका देख कर हुआ फरार

रामगढ़ : प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बरमसिया पंचायत के गरडी हेडभेलवा जोरिया के पास गरडी गांव के ग्राम प्रधान भागीरथ देहरी तथा दर्जनों ग्रामीणों ने गरडी के जन वितरण प्रणाली दुकानदार सुभाष देहरी द्वारा अनाज की कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा. जनवितरण प्रणाली दुकानदार से नारायणपुर गांव के महेंद्र यादव साइकिल पर चावल […]

रामगढ़ : प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बरमसिया पंचायत के गरडी हेडभेलवा जोरिया के पास गरडी गांव के ग्राम प्रधान भागीरथ देहरी तथा दर्जनों ग्रामीणों ने गरडी के जन वितरण प्रणाली दुकानदार सुभाष देहरी द्वारा अनाज की कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा. जनवितरण प्रणाली दुकानदार से नारायणपुर गांव के महेंद्र यादव साइकिल पर चावल लेकर जैसे ही निकल रहे थे कि इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा. हालांकि मौका पाकर बिचौलिया फरार हो गया.

ग्रामीणों ने चावल की बोरी लदे साइकिल को चौकीदार जगरनाथ पुजहर को सौंप दिया. उक्त घटना के बाद से डीलर भी दुकान बंद कर फरार है. इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की अगुआई में डीलर को हटाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि सुभाष देहरी के पास 650 कार्डधारी है. जिसमें 100 कार्डधारियों को विगत चार माह से अनाज नहीं दिया जा रहा है.

बीडीओ व एमओ का करेंगे घेराव
हर माह डीलर द्वारा मशीन पर अंगूठा तो लगवाया जाता है पर अनाज नहीं दिया जाता था. भागीरथ देहरी ने बताया की मामले में दर्जनों बार एमओ को भी शिकायत की गयी थी, पर एमओ द्वारा किसी प्रकार का कार्रवाई नहीं की गयी. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में रोष देखा जा रहा है. कार्डधारी अविनाश देहरी, सकिल मरांडी, विवेक मरांडी, मुनीलाल किस्कू, अमरनाथ मरांडी, शंकर गृही, सोना टुडू, मकु मुर्मू, बाहा हेंब्रम, चुड़की हांसदा, बीटी मुर्मू, बिपती देवी, मंगल देहरी, गणेश टुडू आदि ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि डीलर के खिलाफ अगर इस बार कार्रवाई नहीं होती है तो बीडीओ और एमीओ का घेराव करेंगी और धरना प्रदर्शन किया जायेगा. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामांकात मिश्र ने बताया की डीलर द्वारा अनाज कालाबाजारी की सूचना मिली है, डीलर के खिलाफ कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें