25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमा कंपनी को 73,200 क्षतिपूर्ति देने का आदेश

दुमका कोर्ट : जिला उपभोक्ता फोरम इंश्यारेंस कंपनी को मवेशी बीमा रकम के साथ क्षतिपूर्ति अदा करने का आदेश दिया. दुमका जिला उपभोक्ता फोरम ने फोरम वाद संख्या16/16 के आवेदक कटकी महमरिक ने अपने परिवाद पत्र में घटना का जिक्र किया है. उसने गाय 19 जून2012 को 30,000 रुपये में वनांचल ग्रामीण बैंक से लिया […]

दुमका कोर्ट : जिला उपभोक्ता फोरम इंश्यारेंस कंपनी को मवेशी बीमा रकम के साथ क्षतिपूर्ति अदा करने का आदेश दिया. दुमका जिला उपभोक्ता फोरम ने फोरम वाद संख्या16/16 के आवेदक कटकी महमरिक ने अपने परिवाद पत्र में घटना का जिक्र किया है. उसने गाय 19 जून2012 को 30,000 रुपये में वनांचल ग्रामीण बैंक से लिया था.

इंश्योरेंस यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस से भी कराया था. इसी बीच गाय की मौत 14 जून 2013 को हो गयी. इसकी सूचना इंश्योरेंस कंपनी को भी दी गयी और पशु चिकित्सक ने अपने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गाय की मौत सांस में तकलीफ को कारण माना. जबकि इंश्योरेंस कंपनी ने मृत गाय का फोटो एवं इंश्योरेंस का फोटो अलग बताकर इंश्योरेंस का पैसा देने से इनकार कर दिया. परिवादी उपभोक्ता फोरम में आवेदन किया. इसमें न्यायालय ने गाय की बीमा राशि 30000 रूपये क्षतिपूर्ति 25000 वाद खर्च 5000 रूपये 10 प्रतिशत ब्याज सहित 73,200 रुपये देने का आदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें