मृतक के पिता ने की शंका जाहिर
Advertisement
अजय की हत्या की वजह प्रतिशोध तो नहीं
मृतक के पिता ने की शंका जाहिर दुमका कोर्ट : दासोरायडीह में अजय बेसरा की हत्या कर शव को फेंके गये मामले में पिता नलिन बेसरा ने शक जाहिर करते हुए बताया कि संभव है कि प्रतिशोध में अजय की हत्या की गयी होगी. चूंकि पूर्व में परिवार के एक सदस्य से छेड़छाड़ के मामले […]
दुमका कोर्ट : दासोरायडीह में अजय बेसरा की हत्या कर शव को फेंके गये मामले में पिता नलिन बेसरा ने शक जाहिर करते हुए बताया कि संभव है कि प्रतिशोध में अजय की हत्या की गयी होगी. चूंकि पूर्व में परिवार के एक सदस्य से छेड़छाड़ के मामले में एक युवक पर मामला दर्ज किया गया था. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई कर उसे जेल भी भेजा था. उसके बाद वह जमानत पर रिहा हुआ था. ऐसे में रंजिश की भावना से भी उसकी हत्या किये जाने के बिंदु पर भी पुलिस का अनुसंधान जारी है. पुलिस इस पक्ष को भी गंभीरता से देख रही है.
दो से पुलिस कर रही पूछताछ
दासोरायडीह के पास अजय बेसरा नाम के जिस युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था, उस मामले में पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हालांकि अभी पुलिस इनके बारे में कुछ खुलासा भी नहीं कर रही है. जांच के क्रम में शक की सूई वैसे लोगों पर भी घूम रही है, जिनसे अजय की दुश्मनी थी. कहा जा रहा है कि अजय की हत्या से पहले पीटा गया था. हालांकि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होने की उम्मीद है.
दुमका से लौटने से पहले दोस्तों से मिला था अजय
जानकारी के मुताबिक 24 वर्षीय अजय बुलेट खरीदने के लिए निकला था. उसे यह गाड़ी फिनांस करानी थी. पर यह काम नहीं हो पाया था, इसलिए वह लौट रहा था. लौटने से पहले उसने अपने दोस्तों से भी मुलाकात की थी. पर वह देर रात तक घर नहीं लौटा. इससे रात भर परिजन परेशान रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement