दुमका : शहर में दो अलग-अलग स्थानों में मध्य रात्रि के बाद वृक्ष गिर जाने से आवागमन में परेशानी रही. नगर थाना के सामने और स्वामी विवेकानंद चौक समीप यूकिलिप्टस का एक पेड़ तने से ही टूट कर गिर गया, जिसे दोपहर बाद हटाया जा सका. पेड़ को हटाने में पथ निर्माण विभाग को क्रेन तक की सहायता लेनी पड़ी.
वहीं राजकीय कन्या उच्च विद्यालय और सिविल सर्जन आवास के बीच ग्रांट स्टेट को जोड़ने वाली सड़क में भी वृक्ष गिर गया था. दोनों जगहों पर बिजली और आॅप्टिकल फाइबर केबल टूट गये थे. दोनों पथों के बंद रहने से आवाजाही में लोगों को काफी दिक्कत हुई. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. जबकि अहले सुबह इन दोनों मार्गों पर माॅर्निंग वॉक करने वालों की काफी भीड़ रहती है.
बिचौलिया जेल जाने के लिए रहे तैयार : जामा. प्रखंड के आसनसोल पंचायत अंतर्गत संकरपुर झगराही गांव का निरीक्षण मंगलवार को बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह ने की. इस दौरान ग्रामीणों ने बीडीओ को अपनी समस्याओं से अवगत कराया तथा योजनाओं को लेकर शिकायत भी की. ग्रामीणों ने मनरेगा, आवास योजना,
14वें वित्त आयोग आदि योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की बात कही. बीडीओ डॉ सिंह ने 16 नवंबर तक रोजगार सेवक को कैंप लगा कर सभी जरूरतमंदों को जॉब कार्ड बनवाने का निर्देश दिया. ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की भी शिकायत बीडीओ से की. बीडीओ ने ग्राम प्रधान को तीन दिन के अंदर ग्रामसभा कर योग्य लाभुकों का पेंशन, मनरेगा योजना, 14वें वित्त योजना पारित कर प्रखंड कार्यालय भेजने का निर्देश दिया.