28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि संरक्षण योजनाओं में अनियमितता मामले में जांच को आज पहुंचेगी टीम

दुमका : राज्य योजना अंतर्गत चल निधि योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2015-16 एवं 2016-17 में विशेष सिंचाई सुविधा हेतु परकोलेशन टैंक के निर्माण एवं बंजर भूमि तथा राइस राइस फेलो विकास योजना अंतर्गत 2014-15 एवं 2015-16 में विशेष सिंचाई सुविधा अंतर्गत पांच एकड़ से कम क्षेत्र वाले सरकारी तालाबों की मशीन द्वारा जीर्णोद्धार और […]

दुमका : राज्य योजना अंतर्गत चल निधि योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2015-16 एवं 2016-17 में विशेष सिंचाई सुविधा हेतु परकोलेशन टैंक के निर्माण एवं बंजर भूमि तथा राइस राइस फेलो विकास योजना अंतर्गत 2014-15 एवं 2015-16 में विशेष सिंचाई सुविधा अंतर्गत पांच एकड़ से कम क्षेत्र वाले सरकारी तालाबों की मशीन द्वारा जीर्णोद्धार और गहरीकरण के कार्यालय भूमि संरक्षण विभाग द्वारा कराये गये हैं. जिस बाबत दुमका तथा पलामू जिला में कार्यान्वित योजनाओं के गुणवत्ता के संबंध में कृषि विभाग को विभिन्न स्त्रोतों से शिकायत प्राप्त हुई है.

उन शिकायत पर संज्ञान लेकर विभाग ने इन दोनों जिलों में गहन जांच अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया है. योजनाओं के तहत परकोलेशन टैंक निर्माण के साथ-साथ सरकारी तालाब के गहरीकरण और जीर्णोद्धार का स्थल निरीक्षण करने के लिए दोनों जिले में अलग-अलग पांच सदस्यीय टीम गठित की गयी है. कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव ने इस बाबत दोनों टीम का गठन कर दिया है. दुमका के लिए गठित इस टीम में विभाग के निदेशक प्रशासन राजदीप संजय लाल जान अध्यक्ष होंगे,

जबकि संयुक्त कृषि निदेशक संतालपरगना अजय कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक अनिरुद्ध प्रसाद, आइसीडीपी कोषांग के सहायक अभियंता अनिल कुमार सिन्हा एवं पीएमयू के सदस्य अमित द्विवेदी बतौर सदस्य शामिल किये गये हैं. जानकारी के मुताबिक टीम जिले का भ्रमण कर स्थानीय पदाधिकारी से तमाम योजनाओं से संबंधित विवरण एवं अभिलेख माफी पुस्तिका प्राक्कलन आदि प्राप्त करेगी और रेंडमली 5 परकोलेशन टैंक तथा 5 तालाबों का निरीक्षण किया जायेगा. टीम स्थल चयन की प्रक्रिया योजना स्थल की उपयोगिता, प्राक्कलन के अनुरूप कार्यान्वन की स्थिति मापी पुस्तिका में कार्य के अनुरूप प्रविष्टि, भुगतान की अद्यतन स्थिति तथा योजना की उपयोगिता पर स्पष्ट जांच रिपोर्ट उपलब्ध करायेगी. दुमका और पार्क पलामू जिले के लिए अलग-अलग जांच टीमें गठित की गयी है. सूत्र बताते हैं कि टीम शुक्रवार को दुमका पहुंचेगी.

परकोलेशन टैंक के निर्माण व पांच एकड़ से कम क्षेत्र वाले तालाबों की मशीन से खुदाई मामले की होगी जांच
कृषि विभाग को विभिन्न स्श्रोतों से मिली थी मामले की शिकायत
अनियमितता को लेकर पलामू जिले को भी मिली है शिकायत
टीम रेंडमली लेगी जायजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें