24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 मवेशी जब्त, ग्रामीणों को सौंपा

दुमका कोर्ट : दुमका जिले से होकर पश्चिम बंगाल की ओर पशुओं की तस्करी लगातार जारी है. कई बार कार्रवाई होने के बाद भी पशु तस्करों पर ठोस शिकंजा नहीं कसा जा सका है. पशु तस्कर पहले ट्रकों में पशुओं को लादकर बंगाल पहुंचाते थे. अब पैदल ही मवेशियों को ले जाने का गोरखधंधा तेज […]

दुमका कोर्ट : दुमका जिले से होकर पश्चिम बंगाल की ओर पशुओं की तस्करी लगातार जारी है. कई बार कार्रवाई होने के बाद भी पशु तस्करों पर ठोस शिकंजा नहीं कसा जा सका है. पशु तस्कर पहले ट्रकों में पशुओं को लादकर बंगाल पहुंचाते थे. अब पैदल ही मवेशियों को ले जाने का गोरखधंधा तेज हो गया है. गुरुवार को सूचना पाकर नगर थाना पुलिस ने गोवंशीय पशुओं की तस्करी के मकसद से ले जाये जा रहे 70 मवेशियों को पुसारो से श्रीअमड़ा की ओर जानेवाले रिंग रोड में जब्त कर लिया. हालांकि इन पशुओं को ले जाने वाले पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब रहे. नगर थाना के थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि जब्त किये गये मवेशियों को जिम्मेनामे पर सौंप दिया गया है.

मवेशी ले जा रहे शख्स को पीटा और ऐंठ लिये 25 हजार रुपये
जिले के तालझारी थाना पुलिस पर एक शख्स ने अपनी बेटी के घर तीरकुरूवा मोहनपुर से गाय को एक मैजिक गाड़ी पर लेकर आने के दौरान पकड़ लेने, उसके साथ मारपीट करने तथा भयादोहन कर पैसे ऐंठ लेने का मामला सामने आया है. जमीर मियां नाम के इस शख्स ने बताया कि उसने एसपी को लिखित शिकायत की है. उसने बताया कि उसे लाठी से बेरहमी से पीटा गया और 25 हजार रुपये ऐंठ लिए.
रामगढ़ रास्ते से भी बढ़ी तस्करी
दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में गंगवारा से रामगढ़, जालवे, नारायणपुर होते हुए दूसरे जिले तक गोवंशीय पशु की तस्करी जारी है. इस रूट पर पिछले कुछ महीनों तक पशु तस्करी बंद रही थी, पर हाल के दिनों में पशु तस्करी फिर से तेज हुई है. जालवे के ग्रामीणों की सूचना पर कुछ लोग पहुंचे तथा पुलिस प्रशासन तक सूचना भी की तथा पशु तस्करी पर रोक लगाने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें