Advertisement
अधिकार व न्याय संघर्ष यात्रा की तैयारी में जुटा झाविमो
दुमका : झारखंड विकास मोर्चा के जिला इकाई की एक बैठक केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य मार्था हांसदा के आवास में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बिट्टू की अध्यक्षता में रविवार को हुई. जिसमें पार्टी के प्रधान महासचिव सह पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के द्वारा एक नवंबर से करौं से शुरू की जा रही अधिकार एवं न्याय हेतु […]
दुमका : झारखंड विकास मोर्चा के जिला इकाई की एक बैठक केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य मार्था हांसदा के आवास में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बिट्टू की अध्यक्षता में रविवार को हुई.
जिसमें पार्टी के प्रधान महासचिव सह पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के द्वारा एक नवंबर से करौं से शुरू की जा रही अधिकार एवं न्याय हेतु संघर्ष यात्रा को लेकर दुमका जिले में तीन स्थानों पर होनेवाली सभाओं की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस अधिकार व न्याय के लिए संघर्ष यात्रा के क्रम में दूसरे दिन अर्थात दो नवंबर को प्रदीप यादव जामताड़ा से होते हुए दुमका जिला में प्रवेश करेंगे. इस दौरान उनका आश्रम मोड़ एवं निश्चितपुर मोड़ में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जायेगा. दुमका पहंचने के बाद दो को श्री यादव दुमका परिसदन में रात्रि विश्राम करेंगे. तीन नवंबर को उनकी पहली सभा दुमका जिले में जामा प्रखंड मुख्यालय में पूर्वाह्न 11.30 बजे होगी. वहां से वे शिकारीपाड़ा पहुंचेंगे.
शिकारीपाड़ा में दोपहर बाद उनकी सभा होगी. फिर दुमका में रात्रि विश्राम करने के बाद वे अगले दिन 4 नवंबर को काठीकुंड में गांधी चौक पर 11 बजे जनसभा करेंगे. इन जनसभाओं के बाबत व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा संघर्ष यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रमुख स्थानों पर श्री यादव के स्वागत व सभाओं के आयोजन को लेकर दायित्व भी कार्यकर्ताओं को सौंपे गये. बैठक में छोटू मुर्मू, प्रमिला मरांडी, मो जमील अख्तर, निर्मल हाजरा, सनत हांसदा, शैलेंद्र हेंब्रम, सुभाष मरांडी, मो टिंकू, इब्राहिम टुडू, मार्था हांसदा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement