रानीश्वर : मसानजोर डैम में कूद कर आत्महत्या कर लेने वाले दुमका शहर के नयापाड़ा निवासी पवन कुमार झा प्रवीण का अब तक शव नहीं निकाला जा सका है. पवन ने मसानजोर में मंगलवार दोपहर छलांग लगा दी थी. वह पिछले कुछ महीनों से बेहद तनाव में था. उसके आत्महत्या किये जाने के 36 घंटे बीत जाने के बावजूद अभी तक उसका शव डैम से नहीं निकाला जा सका है. मंगलवार को जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को निकालने का प्रयास किया.
पर डैम में गहरे पानी होने के कारण शव नहीं निकाला जा सका. शव को डैम से निकालने के लिए रांची से एनडीआरएफ की टीम बुलायी गयी है, पर थाना प्रभारी कन्हैया दास से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम तक रांची से टीम नहीं पहुंच सकी थी, लिहाजा शव नहीं निकाला जा सका. बताया जाता है कि सिउड़ी में डाॅक्टर को दिखाने की बात कह कर निकला था. सुबह दस बजे के करीब बस स्टैंड पहुंचा था और वहीं अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करने के बाद चाभी रखकर सिउड़ी जाने की बात कहकर बस में सवार होकर निकला था.