बासुकिनाथ : जरमुंडी थाना क्षेत्र के बनवारा गांव निवासी नीमाय चंद्र मंडल के बैंक खाते से साइबर ठग ने बैंक मैनेजर बता कर 39,998 रुपये उड़ा लिये. पीड़ित का बैंक खाता वनांचल ग्रामीण बैंक बासुकिनाथ में है. पुलिस निरीक्षक विष्णुदेव चौधरी ने बताया कि गत दिनों पीड़ित को साइबर ठग ने मैनेजर बनकर मोबाइल द्वारा फोन कर एटीएम का कार्ड नंबर प्राप्त किया. इसके बाद चार बार पीड़ित से ओटीपी की जानकारी लेकर क्रमश: 9,999 की राशि दो बार, एक बार 18 हजार एवं दूसरी बार दो हजार की राशि उसके बैंक खाते से निकासी कर ली.
पीड़ित से पूछताछ एवं मामले की छानबीन के बाद इस मामले में जिला देवघर के थाना मोहनपुर गांव मटकरा से महेश कुमार तांती को गिरफ्तार कर जेल भेजा. पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधी के खाते में इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा ही पैसे जमा होते थे. ज्ञात हो कि इलाके में साइबर अपराध में अनेक युवक संलिप्त हैं.
पुलिस प्रशासन एवं बैंक द्वारा बार-बार खाताधारियों को अपने बैंक खाता से संबंधित जानकारी फोन पर किसी को नहीं देने की चेतावनी के बावजूद भी लोग साइबर ठगों के चंगुल में फंस कर शिकार हो रहे हैं. क्षेत्र में अशिक्षा एवं बैंकिंग जागरुकता के अभाव में लगातार इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. बैंक द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है.