Advertisement
बासुकिनाथ में भव्य हाथी गेट का होगा निर्माण
बासुकिनाथ : मंदिर न्यास समिति द्वारा मंदिर परिसर पूर्वी दिशा में लाखों की लागत से भव्य हाथी गेट का निर्माण कार्य कराया जायेगा. उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार को रांची के अर्किटेक्ट सिद्वार्थ कुमार एवं अभियंता उज्ज्वल कुमार ने मंदिर परिसर स्थित जीर्ण शीर्ण हाथी गेट का निरीक्षण किया. कनीय अभियंता कुमार गौरव के साथ […]
बासुकिनाथ : मंदिर न्यास समिति द्वारा मंदिर परिसर पूर्वी दिशा में लाखों की लागत से भव्य हाथी गेट का निर्माण कार्य कराया जायेगा. उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार को रांची के अर्किटेक्ट सिद्वार्थ कुमार एवं अभियंता उज्ज्वल कुमार ने मंदिर परिसर स्थित जीर्ण शीर्ण हाथी गेट का निरीक्षण किया.
कनीय अभियंता कुमार गौरव के साथ निर्माण कार्य को लेकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. अभियंता की टीम ने हाथी गेट का मापी किया.अभियंता उज्ज्वल कुमार ने बताया कि गेट का नक्शा तैयार कर उपायुक्त के समक्ष इसे प्रस्तुत किया जायेगा. हाथी गेट के साथ साथ राम मंदिर, मंदिर हवन कुंड का भी निर्माण होगा. नक्शे की स्वीकृति के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा. पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा ने बताया कि हाथी गेट जर्जर हो चुका है. पिछले दिनों गेट के उपरी हिस्से में किये गये प्लास्टर का कुछ हिस्सा नीचे गिर गया था जिसमें कुछ श्रद्धालु घायल भी हो गये थे. अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के वरीय सदस्य रविकांत मिश्रा ने बताया कि हाथी गेट जर्जर हो चुका है कभी भी गिर सकता है. इसका निर्माण कार्य की दिशा में न्यास समिति की पहल सराहनीय है.
मंदिर प्रबंधक चंद्रशेखर झा ने बताया कि छठ पूजा के बाद मंदिर में हाथी गेट निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा. हाथी गेट की अपनी विशेषता रही है महाशिवरात्रि में इसी द्वार से मंदिर प्रांगण में हाथी प्रवेश करता है. जिसमें दूल्हा बने भगवान भोलेनाथ के प्रतीक त्रिशूल को बैठा कर संपूर्ण मंदिर परिक्रमा सहित नगर का भ्रमण कराया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement