Advertisement
धनपतडीह हाॅल्ट का आज होगा शुभारंभ
सुविधा. सांसद निधि से बने हाॅल्ट से हजारों लोगों का गंतव्य तक पहुंचना होगा सुगम बासुकिनाथ : आसनसोल डिवीजन के देवघर-बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन के बीच जरमुंडी प्रखंड के तेतरिया पंचायत में धनपतडीह रेलवे हाॅल्ट का शनिवार को विधिवत शुभारंभ होगा. जानकारी के अनुसार गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे धनपतडीह हाॅल्ट शनिवार को लोकल ट्रेन से पहुंचेंगे […]
सुविधा. सांसद निधि से बने हाॅल्ट से हजारों लोगों का गंतव्य तक पहुंचना होगा सुगम
बासुकिनाथ : आसनसोल डिवीजन के देवघर-बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन के बीच जरमुंडी प्रखंड के तेतरिया पंचायत में धनपतडीह रेलवे हाॅल्ट का शनिवार को विधिवत शुभारंभ होगा. जानकारी के अनुसार गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे धनपतडीह हाॅल्ट शनिवार को लोकल ट्रेन से पहुंचेंगे और इसका विधिवत शुभारंभ करेंगे. तालझारी बाजार से दक्षिण करीब एक किलोमीटर की दूरी पर हाॅल्ट का निर्माण कराया गया है. नवनिर्मित हाॅल्ट को रंग रोगन व कार्य को अंतिम रूप देने में रेलवे के अधिकारी जुटे हुए हैं. प्रतीक्षालय एवं टिकट घर का निर्माण हो चुका है. अभी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी है.
पेयजल के लिए हाॅल्ट के समीप ही एक हैंडपंप लगाया गया है. रेलवे के पीडब्ल्यूआइ एसएस पांडेय ने बताया कि रेल राज्य मंत्री राजन गोहेन के द्वारा जसीडीह में शुक्रवार को हाॅल्ट का ऑनलाइन उद्घाटन हो जायेगा.
टिकट घर व पेयजल के लिए की गयी हैंडपंप की व्यवस्था
दो दर्जन गांव के लोग होंगे लाभान्वित
भारत सरकार के रेल विभाग द्वारा गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के निधि से 1.17 करोड़ की लागत से इस हाॅल्ट का निर्माण किया गया है. लोगों में हाॅल्ट बनने को लेकर हर्ष का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि हाॅल्ट के बनने से करीब दो दर्जन गांवों के लोगों को दुमका-देवघर आने-जाने में काफी सुविधाएं होगी. यहां की जनता सांसद से हॉल्ट बनवाने की मां कर रही थी.
कब कौन सी ट्रेन
गाड़ी नं एराइवल डिपार्चर
53551 8.12 8.13
53553 12.07 12.08
53552 10.16 10.17
53554 14.16 14.17
सभी ने मुक्तकंठ से किया स्वागत
हाॅल्ट के बनने से लोगों को काफी सुविधाएं प्राप्त होगी. हाॅल्ट निर्माण के लिए सांसद निशिकांत दुबे जनता के धन्यवाद के पात्र हैं. सैकड़ों मजदूर प्रतिदिन देवघर मजदूरी करने जाते हैं उससे उन्हें लाभ होगा.
लखीनारायण दत्ता, वरीय भाजपा नेता
धनपतडीह हाॅल्ट बनने से लोगों को सुविधाएं मिलेगी. जनता खुश हैं. सांसद धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होंने यहां के लोगों की चिरलंबित मांगों को पूरा किया है.
सुबोध दत्ता, ग्रामीण
बासुकिनाथ से ट्रेन खुलने के बाद घोरमारा स्टेशन पर रुकती थी. इस हाॅल्ट के बनने से लोकल ट्रेनों का अब यहां स्टोपेज होगा. जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा. जिसे लेकर लोगों में हर्ष का माहौल व्याप्त है.
अनुप कुमार, ग्रामीण
ग्रामीण क्षेत्रों में रेलवे की सुविधाओं का विस्तारीकरण हो रहा है. धनपतडीह हाॅल्ट बनने से लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी.
श्यामसुंदर मोदी, ग्रामीण
इन गांवों के लोगों को होगा विशेष लाभ
तालझारी बाजार, हरिहरपुर, जोंका, केंदखपरा, मचला, कुशमाहा, तेतरिया, कुरूमटांड़, लोगाय कमरडीहा,करमा, झाझा, विराजपुर, धनपतडीह, बहीरकुंडा, सरैया, जंगलपुर, फुलजोरी,पाटवे, बुढ़ीकुरूवा सहित दर्जनों गांवों के लोगों को दुमका देवघर आने जाने में सुविधा मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement