बासुकिनाथ : भारतीय स्टेट बैंक जरमुंडी में सोमवार को बरमसिया पंचायत लखना गांव के रहनेवाले मनरेगा समन्वयक पप्पु कुमार यादव से 15 हजार रुपये की ठगी कर एक अज्ञात युवक भाग गया. सोमवार को करीब साढ़े दस बजे एसबीआइ परिसर में पैसा दूसरे के खाते में ट्रासंफर के लिए पप्पु कुमार यादव कतार में खड़े एक अज्ञात व्यक्ति की मदद मांगी. इस क्रम में उसने युवक से पांच हजार रुपये नगद एवं एटीएम कार्ड भी विश्वास में लेकर ले लिया. उसने युवक से आधार कार्ड संख्या बताने को कहा.
युवक बैंक परिसर से बाहर निकला और आधार कार्ड लाने चला गया. इसी बीच उस अज्ञात युवक ने उसके एटीएम से 10 हजार रुपये निकाल कर भाग गया. वापस आने पर उस अज्ञात युवक की काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उसे कुछ पता नहीं चला. पीड़ित युवक ने जरमुंडी थाना एवं बैंक प्रबंधक से इसकी लिखित शिकायत किया है. पीड़ित युवक बैंक के सीसीटीवी फूटेज के आधार पर युवक की पहचान कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.