रानीश्वर : प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य की प्रगति धीमी चल रही है़ सरकार का 15 नवबंर को गृह प्रवेश कराने का लक्ष्य है पर शत प्रतिशत गृह प्रवेश कराना संभव नहीं जान पड़ता. प्रखंड के 17 पंचायतों में 2437 प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गयी है़ एक लाख 35 हजार की लागत से दो कमरे,
एक बरामदा एक तरफ कीचन व उज्ज्वला गैस योजना के तहत गैस चूल्हा रखने के लिए स्लैब बनाया जाना है. ईंट, राजमिस्त्री व ढलाई का पटरा सहज से उपलब्ध नहीं होने के कारण भी आवास निर्माण कार्य की प्रगति धीमी है़ कुछ दिनों तक बालू की उपलब्धता नहीं रहने से काम लगभग ठप रहा़ प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभारी विश्वनाथ सिंह ने बताया कि करीब 400 आवास लिंटन लेवल तक पूरा हो चुका है़ 20 आवास की छत की ढलाई का काम पूरा हो चुका है़ श्री सिंह ने बताया कि 15 नवंबर तक बीस प्रतिशत आवास का निर्माण कार्य पूरा हो सकता है़