दुमका : सरकार के 1000 दिन पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 22 सितंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम आयोजन अब एयरपोर्ट में होगा. पहले कार्यक्रम स्थल आउटडोर स्टेडियम को बनाया गया था. संताल परगना के अन्य जिलों तथा गिरिडीह जिले से काफी संख्या में लोगों के आने की संभावना के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल में बदलाव किया गया है.
उपायुक्त मुकेश कुमार ने एयरपोर्ट के निरीक्षण के क्रम में बताया कि सरकार के 1000 दिन पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम मनाया जा रहा है. कार्यक्रम की भव्यता,
इसकी गरिमा तथा व्यवस्थित ढंग से आयोजन करने के लिए ही एयरपोर्ट को चुना गया है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में लगभग 30 हजार लोगों के आने की संभावना है. एयरपोर्ट में पर्याप्त मात्रा में जगह एवं बेहतर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि समय बहुत कम है, इसलिए सभी विभागों को युद्ध स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है. निरीक्षण के दौरान एसपी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.