दुमका : उपायुक्त मुकेश कुमार पदाधिकारियों संग मंगलवार को शहरी जलापूर्ति योजना के निरीक्षण के क्रम सृष्टि पहाड़ पहुंचे. उन्होंने पार्क की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और सृष्टि पहाड़ का भ्रमण किया. कहा कि इस क्षेत्र को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की अपार संभावनाएं हैं. पार्क के जीर्णोद्धार के लिए प्राक्कलन तैयार किया जायेगा. उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों के मनोरंजन के जितने भी साधन यथा झूला, बोटिंग, टॉय ट्रेन इत्यादि की मरम्मत करायी जाये.
इन्हें फिर से चालू किया जायेगा. कहा कि सृष्टि पहाड़ में जितने भी इमारतें हैं उनकी मरम्मत व रंग- रोगन किया जायेगा. सजावट हेतु रंगीन लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी. प्रयास होगा कि यहां हर वो सुविधाएं हो जो पर्यटकों को आकर्षित करे. यहां आने वाले पर्यटक एक अच्छा संदेश लेकर जाये. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल, प्रशिक्षु आइएएस विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाश झा, निदेशक डीआरडीए दिलेश्वर महतो, निदेशक आइटीडीए शिशिर कुमार सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवनारायण यादव, नजारत उप समाहर्ता डॉ सुदेश कुमार आदि उपस्थित थे.