दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के द्वारा विश्वविद्यालय मुख्यालय एवं तमाम कॉलेजों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत संचालित और कार्यान्वित की जा रही गतिविधियां और कार्यक्रम जल्द ही दूरदर्शन पर प्रसारित होंगे. दूरदर्शन रांची से पहुंची चार सदस्यीय टीम ने विश्वविद्यालय में इस अभियान से जुड़ी गतिविधियों का फिल्मांकन किया. विश्वविद्यालय ने कैंपस के अंदर एनएसएस द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान को भी दूरदर्शन की टीम के समक्ष दिखाया,
जबकि छात्राओं को आत्म रक्षार्थ सीखाये जा रहे ताइक्वांडों व अन्य मार्शल आर्ट्स के डेमो भी करवाये गये. इसके अलावा दूरदर्शन की टीम ने यह भी कैमरे में शूट किया कि छात्राएं किस तरह शिक्षा को लेकर सजग हुई हैं और उच्च शिक्षा पाने के लिए सुदूरवर्ती इलाकों से दोपिहया वाहन चलाकर भी दिग्घी कैंपस पहुंच रही हैं. इस क्रम में सांस्कृतिक गतिविधि,
रंगोली कला के अलावा विश्वविद्यालय के हरे-भरे प्राकृतिक सौंदर्य से भरे रमणिक वादियों को भी फिल्मांकित किया गया. वीसी प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि विश्वविद्यालय बदल रहा है. माहौल बदल रहा है. शैक्षणिक परिदृश्य बदल रहे हैं. शिक्षकों में समर्पण भाव जगा है और कमियां दूर हो रही हैं. संताल परगना आनेवाले वक्त में शैक्षणिक रूप से पिछड़ा नहीं रहेगा, ऐसा महसूस होने लगा है.