दुमका : जिला प्रशासन ने शनिवार की देर शाम अचानक दुमका सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण किया. एसडीओ जयप्रकाश झा की अगुआई में लगभग ढ़ाई घंटे तक की इस छापेमारी में सेंट्रल जेल के प्रत्येक वार्ड और सेल की बारीकी से जांच की गयी. इस दौरान कुछ विशेष गंभीर आपत्तिजनक सामान तो नहीं मिले, लेकिन नायलॉन की रस्सी, माचिस जैसी चीजों के मिलने पर कड़ी आपत्ति जतायी गयी. जांच की कार्रवाई पूरी होने के बाद बाहर निकले एसडीओ श्री झा ने बताया कि गंभीर आपत्तिजनक सामान तो नहीं मिले,
लेकिन नायलन की रस्सी और माचिस जैसे ज्वलनशील चीज का यहां प्रवेश नहीं होना चाहिए. नाॅयलन की रस्सी को उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से अंदर पाया जाना अनुचित बताया. जांच व निरीक्षण में डीएसपी अशोक कुमार सिंह व रौशन गुड़िया, दुमका के बीडीओ दिलीप कुमार महतो, जामा के शिशिर कुमार, सीओ दुमका के अलावा कई दंडाधिकारी, महिला पुलिस पदाधिकारी, कांस्टेबल और जवान सहित 45 लोग शामिल थे.