24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माल जाति के लोग योजनाओं से वंचित

रानीश्वर: दुमका, पाकुड़, गोड्डा जिले में माल जाति के लोगों का नाम झारखंड सरकार की जनजातीय सूची में दर्ज नहीं है, जबकि इस जाति के लोग राज्य सरकार से अनुसूचित जनजाति में नाम दर्ज करने की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं. चाहते हैं कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास व कल्याणकारी योजनाओं […]

रानीश्वर: दुमका, पाकुड़, गोड्डा जिले में माल जाति के लोगों का नाम झारखंड सरकार की जनजातीय सूची में दर्ज नहीं है, जबकि इस जाति के लोग राज्य सरकार से अनुसूचित जनजाति में नाम दर्ज करने की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं. चाहते हैं कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. माल जाति के लोग अब आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं.
राज्य सरकार की जाति सूची में नाम दर्ज नहीं रहने से माल जाति के लोग सरकार के विभिन्न विकास व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने से वंचित हैं. रानीश्वर प्रखंड के विभिन्न गांवों के अलावा दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों, पाकुड़, गोड्डा आदि जिले में भी माल जाति के लोग रह रहे हैं. पश्चिम बंगाल में माल जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा प्राप्त है़.

वहां की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले रहे है़ं माल जाति को झारखंड सरकार की जाति सूची में शामिल करने की मांग लंबे समय से किया जा रहा है़ पर उन्हें सही दिशा नहीं मिलने के कारण इस जाति के लोग भटक रहे है़ं अब आंदोलन का रास्ता अपनाने की तैयारी कर रहे हैं. इस क्षेत्र में रह रहे माल जाति के लोगों का पेशा मजदूरी है़ मजदूरी कर वे लोग जीवन-यापन कर रहे है़ं इस जाति पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है़

कहते हैं माल जाति के लोग
गांव में आंगनबाड़ी सेविका चयन के लिए आमसभा हुई़ गांव में माल जाति की आबादी सबसे अधिक होने के बावजूद अभ्यर्थी को लाभ नहीं मिला़ सीडीपीओ ने कहा कि माल जाति का नाम सूची में दर्ज नहीं है़ इस जाति को भी जाति सूची में नाम दर्ज होने की जरूरत है़
नव कुमार माल, बड़घाटा
माल जाति को जातीय सूची में दर्ज कराने के लिए समुदाय के लोग लंबे समय से प्रयासरत हैं. पर दिशा- निर्देश के अभाव में अभी तक मामला लटका हुआ है़
प्रद्युत माल, सुखजोड़ा,
हम लोगों का रहन सहन अति साधारण है़ मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. माल जाति पर सरकार का ध्यान नहीं है़ जाति सूची में नाम दर्ज नहीं रहने से विकास व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने से वंचित हो रहे हैं.
वृंदावन माल, सुखजोड़ा
पश्चिम बंगाल में माल जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा प्राप्त रहने से वहां के माल जाति के लोगों को सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ ले रहे हैं. पर यहां ऐसा नहीं हो पा रहा है.
आशीष माल, सुखजोड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें