रामगढ़ : रामगढ़-हंसडीहा मार्ग के सोनाबाद बिजली ऑफिस के सामने बाइक जेएच04के 8281 ने अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद दुमका अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत रास्ते में ही हो गयी. जानकारी के अनुसार प्रखंड के भालसुमर गांव निवासी महादेव राय रामगढ़ […]
रामगढ़ : रामगढ़-हंसडीहा मार्ग के सोनाबाद बिजली ऑफिस के सामने बाइक जेएच04के 8281 ने अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद दुमका अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत रास्ते में ही हो गयी. जानकारी के अनुसार प्रखंड के भालसुमर गांव निवासी महादेव राय रामगढ़ से दवा लेकर लौट रहा था.
इस दौरान हंसडीहा से रामगढ़ आ रही बाइक ने महादेव को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देखते हुए उसे दुमका रेफर कर दिया. जिसके बाद दुमका ले जाने के क्रम में उसकी मौत रास्ते में ही हो गयी. रामगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक को जब्त कर चालक को जेल भेज दिया है.
काठीकुंड . प्रखंड के छोटा फुलझिंझरी गांव में बुधवार की शाम सड़क किनारे करम पर्व मना रही महिला व बच्चियां चारपहियां वाहन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गयी. करमा पूजा के दौरान एक मारुति कार अचानक पूजा स्थल में घुस गयी. हालांकि क्रम में मौजूद महिला और बच्चियाें को वहां से भागने का मौका मिल गया. नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता. हालांकि पुलिया कुमारी, नीतू कुमारी, ब्यूटी कुमारी, पानमुनी कुमारी, किरण देवी, ममिता महारानी आदि को हल्की चोटें आयी है. वहीं पूजा का सारा सामान गाड़ी के नीचे आकर नष्ट हो गया. हो हल्ला सुनकर ग्रामीण दौड़कर स्थल पर पहुंचे. कुछ युवकों ने गाड़ी से पीछा करके भाग रहे कार चालक को पकड़ा. मगर इतने में गांव के अजय भगत और अरुण भगत द्वारा गाड़ी को छुड़वा लिया गया. जिसके बाद आक्रोशितों ने कुछ देर के लिए फुलझिंझरी गांव का रास्ता जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि पंचायत में फैसला नही होने पर इसकी सूचना थाने को दी जायेगी. विरोध करने वालो में राजमोहन देहरी, मता देहरी, बबलू फहरी, संतोष देहरी, लाल देहरी, सोन देहरी, किरण देवी, पुतुल महारानी, ममता महारानी आदि शामिल थे.
दुमका. रामपुर-श्रीअमड़ा रिंग रोड में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के पीछे एक तीखे मोड़ पर एलपीजी गैस लदा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में टैंकर के चालक-खलासी को मामूली चोट आयी है. जानकारी के मुताबिक घुमावदार मोड़ पर गाड़ी को चालक नियंत्रित नहीं कर पाये और टैंक गड्ढे में उतर गयी. इस हादसे में टैंकर का अगल हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.