रानीश्वर : आसनबनी गांव के एक कार्डधारी सुबल चंद्र मंडल ने गांव के ही जन वितरण प्रणाली दुकानदार सुरेंद्र पांडेय पर केरोसिन में अधिक राशि वसूलने का आरोप लगाते थाना में शिकायत की है. श्री मंडल ने अपने आवेदन में लिखा है कि डीलर श्री पांडेय सरकार द्वारा निर्धारित दर से ज्यादा राशि वसूली जा रही है. लीटर की माप भी कम है. इसका विरोध करने पर गलत भाष श्री मंडल ने आवेदन में लिखा है कि पांच लीटर केरोसिन के बदले डीलर ने 160 रुपये लिया है.
जबकि स्लिप में दाम 140 रुपये 80 पैसा निकला है. श्री मंडल के आवेदन पर पंचायत समिति सदस्य प्रदीप मंडल व वार्ड नंबर आठ के वार्ड सदस्य प्रदीप कुमार मंडल ने भी अनुशंसा की है. डीलर सुरेंद्र पांडेय ने बताया कि केरोसिन दुमका से लाना पड़ता है. गाड़ी भाड़ा लेकर कीमत 31 रुपये पड़ जाता है. कार्डधारियों से सिर्फ कमीशन के तौर पर एक ही