बासुकिनाथ : जरमुंडी थाना के कटिंबा गांव के पंचावती देवी को एसबीआइ का मैनेजर बताकर खाते से 14 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. पीड़िता महिला ने जरमुंडी थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया कि 28 जुलाई को एसबीआइ नोनीहाट शाखा का प्रबंधक बताकर उससे बैंक खाता संख्या, आधार संख्या एवं एटीएम कार्ड का नंबर मांगा गया. कुछ दिन बाद महिला जब खाता अपडेट कराने नोनीहाट शाखा पहुंची तब उसके खाते से 14 हजार रुपये गायब मिले. महिला की शिकायत पर भादवि की धारा 379, 420 एवं सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 66सी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिजिटल बैंक पेमेंट शिविर में साइबर सुरक्षा की दी जानकारी
मसलिया. शहर के एसबीआइ बैंक में मंगलवार को डिजिटल बैंक पेमेंट शिविर का आयोजन शाखा प्रबंधक अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता की गयी. शाखा प्रबंधक श्री सिंह ने बताया कि डिजिटल इंडिया के युग में सभी लोगों को बैंक में खाता खोलना होगा़ साथ ही सभी खाताधारी को बैंक से एटीएम कार्ड लेकर पैसा की लेन-देन करनी होगी. उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में बताते हुए कहा किसी के द्वारा फोन कर बैंक खाता नंबर और एटीएम कार्ड का नंबर मांग तो कभी नहीं देना है. कहा कि किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अपने नजदीकी शाखा से संपर्क करें. मौके पर विजय कुमार मुंडा, संजीत कुमार राय, तापस चक्रवर्ती, जानकीनाथ पांडेय, तापस नंदी, सुकुमार नंदी, दिनेश कुमार टुडू, मुन्ना कोल, राजेश कोल, पदमावती देवी, रीता कुमारी आदि मौजूद थे.