दुमका : बाल कल्याण समिति चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार यादव की अध्यक्षता में गठित धावा दल ने मंगलवार को शहर के कुलदीप सिंह रोड स्थित एक व्यवसायी के घर से 13 वर्ष की बालिका को मुक्त कराया. बालिका को वहां बाल श्रमिक के रूप में घर में झाड़ू पोछा व वर्तन साफ करने का काम कराया जाता था. सीडब्ल्यूसी को करीब एक सप्ताह पहले इसकी सूचना मिली थी.
समिति ने डीसीपीओ को जांच कर रेस्क्यू के लिए रेकी करने का निर्देश दिया था. जांच में बाल श्रम की पुष्टि होने के बाद प्रातः रेस्क्यू टीम ने व्यवसायी के घर पर छापेमारी कर बच्ची को मुक्त कराया गया. बालिका अभी समिति के संरक्षण में है. चेयरपर्सन अमरेंद्र यादव ने कहा कि बाल श्रम मुक्त दुमका होने तक यह अभियान चलता रहेगा. किसी भी कीमत पर बाल श्रम कराने वाले को बक्शा नहीं जायेगा. रेस्क्यू टीम में चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार यादव, सदस्य शकुंतला दुबे व धर्मेन्द्र नारायण प्रसाद, डीसीपीओ प्रकाश चंद्रा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मुकेश नारायण व प्रदीप मेहता व नगर थाना पुलिस बल के साथ मौजूद थे.