28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोटी कटवा कोई गिरोह नहीं महज अफवाह

जागरूकता. थाने व प्रखंडों में हुई बैठक, डीडीसी ने लाेगों से की अपील, कहा आये दिन पूरे देश में फैल रही अफवाह को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. लोगों को जागरूक करने को लेकर कार्यक्रम आयोजित करने समेत अन्य अभियान चलाने पर बल दे रहा है. दुमका : जिले के सभी प्रखंडों में […]

जागरूकता. थाने व प्रखंडों में हुई बैठक, डीडीसी ने लाेगों से की अपील, कहा

आये दिन पूरे देश में फैल रही अफवाह को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. लोगों को जागरूक करने को लेकर कार्यक्रम आयोजित करने समेत अन्य अभियान चलाने पर बल दे रहा है.
दुमका : जिले के सभी प्रखंडों में चोटी काटने के अफवाह को लेकर डीसी के निर्देश पर बीडीओ व थानेदारों की अध्यक्षता में जन प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता तथा सरकारी कर्मचारियों के साथ बैठक की गयी. अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ थाने में सूचना देने की अपील की गयी तथा अफवाह पर ध्यान नहीं देने के साथ साथ लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का अनुरोध किया गया. साथ ही इस तरह अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की बात कही.
बाल गिरने का कारण बीमारी भी !
रामगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार सीओ रामा रविदास तथा थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल ने सभी जनप्रतिनिधियों, जन वितरण प्रणाली दुकानदारों व बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर चोटी काटने की बात को अफवाह बताया तथा इसपर ध्यान नही देने की अपील की. बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं की बाल या चोटी कोई काटता नहीं हैं बल्कि बीमारी के कारण बाल गिर रहा है. कहा कि जहां भी घटना घटे तुरंत पुलिस को सूचना दें.
किसी भी प्रकार की गड़बड़ी का तुरंत दें पुलिस को सूचना
जामा प्रतिनिधि के अनुसार विकास भवन सभागार में बीडीओ विवेक कुमार सुमन की अध्यक्षता में पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों की बैठक हुई. बैठक में थाना प्रभारी फगुनी पासवान उपस्थित हुए. श्री पासवान ने कहा कि कही भी किसी अफवाह की जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना थाने को दें. कहा कि अफवाह फैलाने वाले को चिह्नित कर उस पर कार्रवाई की जायेगी. किसी भी हाल में दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. मौके पर प्रमुख बेनिफ्रेड मुर्मू, उप प्रमुख इंद्रकांत यादव, मुखिया राकेश कुर्मू, पंचायत समिति सदस्य आनंदी राउत, बीपीआरओ अनिल कुमार खवाड़े, डॉ सनाथ यादव, मो अख्तर, सुलेमान हांसदा, फूलकुमारी पुजहर, बिंदिया कुमारी पुजहर आदि मौजूद थे.
प्रधान की अध्यक्षता में जागरूकता अभियान चलाने की अपील
दुमका नगर थाना में एसडीओ जयप्रकाश झा की अध्यक्षता में व नगर परिषद‍ अध्यक्ष अमिता रक्षित, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, वार्ड पार्षद महेश राम, शोभा राउत, इंदु देवी, पवन केशरी, मनोज दारुका, तरुण साहा, सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार आदि मौजूद थे. दुमका शहर में ऐसे दो नये मामले भी दिन में आये, जिसमें पदाधिकारियों ने जाकर पड़ताल की तथा उस महिला से मिले. इधर रानीश्वर प्रतिनिधि के अनुसार बीडीओ ज्ञानेंद्र की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने पंचायतों में वार्ड सदस्यों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ तथा गांवों में ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में जागरूकता अभियान चलाने की बात कही तथा किसी भी प्रकार के अफवाह की सूचना थाने में देने की अपील की. बैठक में प्रभारी थाना प्रभारी अरूण कुमार तिवारी, उपप्रमुख नौशाद शेख, जीपीएस मंजुर हुसैन, विश्वनाथ सिंह, मुखिया सुनीराम बास्की, बिष्टू मुर्मू, पंकज टुडू, प्रोमीला मुर्मू, अनिता सोरेन, लक्ष्मी पहाड़िया, मीनु मुर्मू आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें