Advertisement
मंदिर में विधायक के गले से सोने का चेन खींचा
पलामू के हरिहरगंज-पुरनाडीह के िवधायक हैं कुशवाहा शिवपूजन मेहता बासुकिनाथ : झारखंड विधानसभा पर्यटन विकास समिति के सभापति सह पलामू के हरिहरगंज-पुरनाडीह विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के गले से मंदिर प्रांगण स्थित पार्वती मंदिर में किसी ने गले से तीस ग्राम सोने का चेन खींच लिया. विधायक ने मामले की पुलिस में इसकी लिखित शिकायत […]
पलामू के हरिहरगंज-पुरनाडीह के िवधायक हैं कुशवाहा शिवपूजन मेहता
बासुकिनाथ : झारखंड विधानसभा पर्यटन विकास समिति के सभापति सह पलामू के हरिहरगंज-पुरनाडीह विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के गले से मंदिर प्रांगण स्थित पार्वती मंदिर में किसी ने गले से तीस ग्राम सोने का चेन खींच लिया. विधायक ने मामले की पुलिस में इसकी लिखित शिकायत की है.
उन्होंने बताया कि वे भगवान भोलेनाथ का जलार्पण कर पार्वती मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे थे. इसी बीच किसी ने उनकी चेन खींच ली. जिसकी कीमत करीब 75 हजार रुपये है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गयी है. मगर अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. विधायक ने मामले की शिकायत एसपी से भी की है. भादवि की धारा 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement