Advertisement
चार सूत्री मांगों को लेकर 16 से डाक कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल
सातवें वेतनमान लागू करने व ग्रामीण डाक सेवकों को पेंशन देने की मांग दुमका : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक यूनियन के आह्वान पर 16 अगस्त से ग्रामीण डाक कर्मचारी देशव्यापी स्तर पर हड़ताल पर रहेंगे. यूनियन के प्रमंडलीय सचिव शिवराम मुखर्जी ने बताया कि यह आंदोलन चार सूत्री मांगों को लेकर होगा, जिसमें जीडीएस […]
सातवें वेतनमान लागू करने व ग्रामीण डाक सेवकों को पेंशन देने की मांग
दुमका : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक यूनियन के आह्वान पर 16 अगस्त से ग्रामीण डाक कर्मचारी देशव्यापी स्तर पर हड़ताल पर रहेंगे. यूनियन के प्रमंडलीय सचिव शिवराम मुखर्जी ने बताया कि यह आंदोलन चार सूत्री मांगों को लेकर होगा, जिसमें जीडीएस कमेटी की रिपोर्ट को एआइजीडीएसयू द्वारा दिये गये सुझावों के तहत सातवें वेतनमान के साथ जल्द लागू करने, ग्रामीण डाक सेवकों को पेंशन प्रदान करने, ग्रामीण डाक सेवकों से 8 घंटे ही कार्य लिये जाने, विभागीयकरण कराये जाने तथा जीडीएस टारगेट के नाम से प्रताड़ित करना बंद कराये जाने की मांग शामिल है. आंदोलन को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय अतिरिक्त विभागीय कर्मचारी संघ के कार्यकारिणी की बैठक परिमंडलीय सचिव रामेश्वर गोप की अध्यक्षता में रविवार को हुई, जिसमें संगठन सचिव प्रमोद प्रसाद ने एकजुटता प्रदर्शित करने की अपील की.
बैठक में धनपति पाल, नारायण मांझी, करुण गुप्ता, बबलू दे, सुधाकर मंडल, सिद्धांत कुमार मंडल, मिकाइल मरांडी, पंकज कुमार रंजन, अजीत कुमार दास, राजेंद्र रजक, भैरव महतो, नंद किशोर गुप्ता, रमेश चंद्र पांडेय, रामजी प्रसाद साह, सुरेंद्र प्रसाद यादव, सुरेश सिंह, राजकिशोर महतो आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement