निरीक्षण. एसडीओ ने भादो मेला का लिया जायजा, भीड़ को लेकर दिये कई दिशा-निर्देश
Advertisement
शीघ्रदर्शनम चालू करने की कवायद तेज
निरीक्षण. एसडीओ ने भादो मेला का लिया जायजा, भीड़ को लेकर दिये कई दिशा-निर्देश बासुकिनाथ : भादो मेले में लगातार कांवरियों की बढ़ रही भीड़ को देखते हुए मंदिर न्यास समिति सचिव सह एसडीओ जयप्रकाश झा ने भादो मेले का निरीक्षण किया. कांवरियों की सुविधा के लिए व्यवस्था रखने का निर्देेश दिया. पिछले एक सप्ताह […]
बासुकिनाथ : भादो मेले में लगातार कांवरियों की बढ़ रही भीड़ को देखते हुए मंदिर न्यास समिति सचिव सह एसडीओ जयप्रकाश झा ने भादो मेले का निरीक्षण किया. कांवरियों की सुविधा के लिए व्यवस्था रखने का निर्देेश दिया. पिछले एक सप्ताह में तीन लाख से ज्यादा कांवरिया भोलेनाथ का जलार्पण कर चुके हैं. बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए एसडीओ ने कांवरियों को बेहतर जलार्पण की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मंदिर प्रांगण में कांवरियों की कतार एवं गर्भगृह व्यवस्था का अवलोकन किया.
कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया. एसडीओ ने पुलिस निरीक्षक विष्णु देव प्रसाद एवं पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा से भी कांवरियों के सुविधार्थ विभिन्न विंदुओं पर चर्चा की. मंदिर में भीड़ को देखते हुए जलार्पण काउंटर को कांवरियों के सुविधार्थ खोल दिया गया है. भादो मेले में भी शीघ्रदर्शनम व्यवस्था लागू कराने को लेकर मंदिर पंडों के साथ चर्चा हुई. मंदिर प्रभारी सह बीडीओ संजय कुमार दास ने इस व्यवस्था को पुन: भादो मेले में भीड़ को देखते हुए इस व्यवस्था को पुन: लागू कराने के लिए मंदिर पंडों से विचार विमर्श किया गया. भादो मेले में शीघ्रदर्शनम का टोकन 150 रुपये प्रति टोकन की दर से श्रद्धालुओं को बेचने की बात कही गयी है. हालांकि इस पर अभी अंतिम निर्णय होना बांकी है. बताया कि 150 रुपये के टोकन में 50 रुपये पंडे का कमिशन एवं सौ रुपये मंदिर के खाते में जमा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement