इधर, एक और शर्मनाक वाकया. उठ रहा सवाल मरहम या मजाक…
Advertisement
पीड़िता संग खिंचवाया गया फोटो हुआ वायरल
इधर, एक और शर्मनाक वाकया. उठ रहा सवाल मरहम या मजाक… दुमका : जिले के एसपी महिला कॉलेज के हॉस्टल में जिस छात्रा को मोबाइल चोरी के आरोप में प्रताड़ित किया गया और उसकी न्यूड तसवीर खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गयी थी, उसी छात्रा की एक अब दूसरी तसवीर वायरल हो गयी […]
दुमका : जिले के एसपी महिला कॉलेज के हॉस्टल में जिस छात्रा को मोबाइल चोरी के आरोप में प्रताड़ित किया गया और उसकी न्यूड तसवीर खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गयी थी, उसी छात्रा की एक अब दूसरी तसवीर वायरल हो गयी है. इस तसवीर को महिलाओं ने ही खिंचवाया है और जिस ग्रुप में डाला गया है, उसके एडमिन में उस संस्था की अध्यक्ष सह नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित भी शामिल हैं. उनके ही करीबी शख्स द्वारा इस फोटो को पोस्ट किया गया था. हालांकि उसे बाद में इस ग्रुप से निकाल भी दिया गया था.
दरअसल वीमेन इम्पावरमेंट अर्थात वी नाम की इस संस्था की टीम बुधवार को पीड़िता के घर पहुंची थी. इस टीम की महिलाओं ने पीड़िता से बातचीत की और फिर उसके साथ एक ग्रुप फोटोग्राफी भी करायी. विडंबना तो यह है कि तसवीर में पीड़िता नीचे घुटने के बल बैठी दिख रही है, जबकि मिलने पहुंची संगठन की महिलाएं कुर्सी व खाट पर. पीड़िता के दर्द पर मरहम लगाने गयी इन महिलाओं के
पीड़िता संग खिंचवाया…
इस रवैये की आलोचना सोशल मीडिया पर खूब हो रही है.
नप अध्यक्ष अमिता रक्षित की अध्यक्षता में गयी थी टीम : वीमेन इंपावरमेंट नाम की इस संस्था की अध्यक्ष नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित हैं. इस संस्था में जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा से लेकर साक्षरता अभियान से जुड़ी सिंहासनी कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता अन्नू सहित अन्य महिलाएं भी जुड़ी हुई हैं. कल इनके अलावा किरण तिवारी, छवि बागची, मेरीनीला मरांडी आदि भी पीड़िता के घर गयीं थी. संगठन से कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी भी जुड़ी रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement