13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़िता को दो दिनों तक हॉस्टल में रखा बंधक

जांच के लिये दुमका पहुंची महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा, बस स्टैंड से उठाया गया था छात्रा को दुमका : एसपी महिला कॉलेज के छात्रावास में एक छात्रा को मोबाइल चोरी के आरोप में मारपीट करने तथा उसकी न्यूड तस्वीर वायरल कर देने के मामले को राज्य महिला आयोग ने संज्ञान में लिया है. […]

जांच के लिये दुमका पहुंची महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा, बस स्टैंड से उठाया गया था छात्रा को

दुमका : एसपी महिला कॉलेज के छात्रावास में एक छात्रा को मोबाइल चोरी के आरोप में मारपीट करने तथा उसकी न्यूड तस्वीर वायरल कर देने के मामले को राज्य महिला आयोग ने संज्ञान में लिया है. आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण की अध्यक्षता में जांच के लिए टीम बुधवार को दुमका पहुंची. टीम ने पूरे मामले में मसलिया प्रखंड में पीड़ित छात्रा और उनके परिजनों से मुलाकात की और उनसे पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. पीड़िता का बयान लिया गया.
टीम ने पीड़िता से जानना चाहा कि किसने उसके साथ मारपीट की? किसने उसे नंगा किया और किसने उसकी तस्वीरें खींचकर वायरल किया? टीम वहां से लौटकर सीधे कॉलेज गयी, जहां प्राचार्य डॉ रेणुकानाथ से भी कई बिंदुओं पर पूछताछ की. उस छात्रावास का भी महिला आयोग ने निरीक्षण किया, जहां पूरी घटना को अंजाम दिया गया था. वहां रहने वाली कुछ छात्राओं से भी आयोग ने जानकारी जुटायी. देर शाम तक पुलिस हिरासत में रखी गयी वार्डेन अंजु मुर्मू व कुछ छात्राओं से भी पूछताछ की गयी.
संबंधित पैकेज पेज चार भी
पीड़ता को दो दिनों तक…
वहीं मीडिया से बातचीत में आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने सीधे तौर पर इस घटना में हॉस्टल की वार्डेन और वहां के गार्ड को दोषी माना है. उन्होंने कहा कि लड़कियों के हॉस्टल में सुरक्षा का कोई मानक नहीं है. कोई अनुशासन का ख्याल नहीं रखा गया है. जिस छात्रा को मोबाइल चोरी के आरोप में नग्न कर पीटा गया, प्रताड़ित किया गया, वह हॉस्टल में नहीं रहती थी. उसे बस स्टैंड से उठाया गया. हॉस्टल में दो दिनों तक बंधक बनाये रखा गया.
उसकी गलती यही थी कि सस्ते में उसे मोबाइल मिला और उसने खरीद लिया. इतना सब कुछ होता गया और वार्डेन ने कोई कार्रवाई नहीं की. टीम में आयोग की सदस्य शर्मिला सोरेन व आरती राणा भी शामिल थीं.
लड़कियों के हॉस्टल में बाहर के लड़के कैसे आये, चिन्हित कर कार्रवाई हो : आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने कहा कि महिला कॉलेज और छात्रावास रहने के बावजूद वहां लड़के कैसे पहुंचे. यह गंभीर मामला है. उन लड़कों को फोन करके किसने बुलाया. किन लड़कों द्वारा मोबाइल से तसवीर ली गयी और वायरल किया गया, इस पर कार्रवाई तो होनी ही चाहिए.
नीचे के लोग खेल करा रहे, प्रिंसिपल को पता नहीं? : प्राचार्य डॉ रेणुकानाथ से पूछताछ के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि छात्रावास में आने-जाने वालों को खुली छूट दे दी गयी है. कोई अनुशासन नहीं है. अंदर-अंदर बहुत कुछ होता होगा. लड़कियां छात्रावास से बाहर निकल रहीं हैं. लड़के के साथ बाइक पर सवार होकर निकल जा रही हैं. कहीं न कहीं वार्डेन की मिलीभगत रही है. प्राचार्य को जो जवाबदेही दी गयी है, उसे सही ढंग से निभाया नहीं जा रहा.
पीड़िता को प्रशासन ने दिया 50 हजार : उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर उक्त मामले में पीड़ित छात्रा को उसके गांव पहुंच कर पचास हजार रुपये उपलब्ध कराया गया है. प्रशासन की ओर से वहां के बीडीओ नरेश रजक ने यह राशि उसे उपलब्ध करायी. डीसी ने कहा है कि इस तरह के अमानवीय घटना से जुड़े सभी दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने मसलिया के बीडीओ को मनरेगा के तहत आवश्यकतानुसार पीड़िता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रहने के लिए शेड व शौचालय की व्यवस्था कराने का भी आदेश दिया है.
एसपी कॉलेज दुमका के हॉस्टल में न्यूड फोटो वायरल मामला
प्राचार्य व वार्डन का लिया गया बयान, कल्याणी शरण ने कहा
बर्खास्त की जानी चाहिए हॉस्टल की वार्डेन
प्राचार्य डॉ रेणुकानाथ से भी कई बिंदुओं हुई पूछताछ
हॉस्टल की वार्डन और वहां के गार्ड को दोषी माना
प्रशासन ने पीड़िता को दी 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद
हटायी गयीं प्राचार्य डॉ रेणुकानाथ
तीन छात्राओं व दो छात्रों को हिरासत में लिया
छात्रा से मारपीट और उसकी न्यूड तसवीर वायरल करने के मामले में महिला थाना द्वारा बुधवार को तीन छात्राओं तथा दो छात्रों को हिरासत में लिये जाने की सूचना है. जानकारी के अनुसार, राज्य महिला आयोग की टीम ने भी इनलोगों से पूछताछ की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें