दुमका : प्लस टू वेस्टर्न इंगलिश स्कूल में रक्षा बंधन कार्यक्रम के अवसर पर राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता दो ग्रुप ए व बी में विभाजित की गयी थी. ग्रुप ए में निभा सिंह, अपूर्वा चौधरी, श्रुति कुमारी, तनिमा कुमारी, प्रिया, मुस्कान रिया, खुशी आदि ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान कुमारी मुस्कान, द्वितीय स्थान अपूर्वा चौधरी एवं तृतीय स्थान पर अदिति कुमारी रही. वही ग्रुप बी में निशा कुमारी, साक्षी कुमारी, दीपशिखा, अंशिका कुमारी, निशु लायेक, अदिति राज, अनुपमा प्रभा आदि ने भाग लिया.
जिसमें प्रथम स्थान अदिति राज, द्वितीय स्थान अनुपमा प्रभा तथा तृतीय स्थान अदिति सिंह ने प्राप्त किया. सचिव अजय कुमार दुबे ने कहा कि रक्षा बंधन भाई बहन के पवित्र प्रेम एवं भाईचारा का प्रतिक है. प्लस टू के छात्र आर्यन कुमार ने कहा कि यह पवित्र सूत्र हमें पवित्रता के बंधन में बांधता है. कार्यक्रम का संचालन पूजा गुप्ता ने किया. मौके पर अर्जून यादव, जितेंद्र कुमार, रोमेन दे, राजेश झा, अंजना कुमारी, सुमित कुमार, राकेश कुमार, राखी कुमारी, मनीषा कुमारी, पूजा गुप्ता, अंजू कुमारी, आरजू मेहरिया आदि उपस्थित थे.