28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीन बाजार व पटवारी गली में लगेंगे प्रीफैब्रिकेट ट‍्वायलेट

खुशखबरी नगर परिषद की बैठक में लिया गया निर्णय दुमका : नगर परिषद‍ ने हटिया में शौचालय का निर्माण कराने तथा टीन बाजार व पटवारी गली में प्री फैब्रिकेटेड ट‍्वायलेट बनवाने का निर्णय लिया है.इस निर्णय से क्षेत्र के लोगों को फायदा मिलेगा. बाजार करने आने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी.वहीं स्थानीय दुकानदारों को भी […]

खुशखबरी नगर परिषद की बैठक में लिया गया निर्णय

दुमका : नगर परिषद‍ ने हटिया में शौचालय का निर्माण कराने तथा टीन बाजार व पटवारी गली में प्री फैब्रिकेटेड ट‍्वायलेट बनवाने का निर्णय लिया है.इस निर्णय से क्षेत्र के लोगों को फायदा मिलेगा. बाजार करने आने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी.वहीं स्थानीय दुकानदारों को भी फायदा मिलेगा. सभी वार्डों में आवश्यकता के अनुरूप मॉडयूलर यूरिनल-ट‍्वायलेट भी अधिष्ठापित किये जायेंगे. यह निर्णय नगर परिषद‍ बोर्ड की बैठक में लिया गया. चेयरपर्सन अमिता रक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बोर्ड की इस बैठक में सर्व सम्मति से पार्षदों तथा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष से नागरिक सुविधाओं के संदर्भ में उपलब्ध करायी
गयी सूची के तहत तमाम योजनाओं को भी पारित कर दिया गया. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के 354 लाभुकों की सूची अनुमोदित कर दी गयी. जबकि 26 प्रस्तावों को विवादित रहने की वजह से खारिज कर दिया गया. सड़क के किनारे भवन निर्माण सामग्री यथा ईंट, गिट‍्टी या बालू पाये जाने पर 1000 रुपये का जुर्माना वसूला जायेगा तथा सामग्री भी जब्त कर ली जायेगी, पर इससे पहले 48 घंटे का मोहलत दिया जायेगा. नगर परिषद‍् के संवेदक कार्य पूर्ण होने के बाद भी सामान नहीं हटायेंगे, तो उनके भुगतान पर रोक लगा दी जायेगी.
एक अन्य प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया कि जल संयोजन शुल्क 4000 रुपये वसूला जायेगा, जिससे कम शुल्क लिया गया हैख् उससे शेष राशि मीटर लगाते वक्त वसूली जायेगी. सभी को मीटर लगवाना अनिवार्य होगा. वहीं चंद महीने बाद होने वाले निकाय चुनाव को लेकर अनुभवी कर्मी के रुप में सेवानिवृत्त शांतिनाथ भुई से मानदेय पर कार्य लेने का प्रस्तावभी सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. वहीं कर्मचारियों के अवधि विस्तार से संबंधित मामले में 11 सितंबर 2015 को बोर्ड के द्वारा लिये गये निर्णय के अनुरूप अग्रेतर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. बैठक में उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल, कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार, पार्षद मनोज दारुका, अरबी खातुन, दीपक कुमार, महेश राम चंद्रवंशी, मनोज कुमार सिंह, अभिषेक चौरसिया, कृष्णा देवी, संगीता देवी, मधु देवी, पवन केशरी, मंजू मोदी, किशोरेंद्र कुमार, तरुण कुमार साहा, शोभा राउत, इंदु देवी, नरेंद्र प्रसाद साह आदि मौजूद थे.
कर्मचारियों के अवधि विस्तार से संबंधित एजेंडे को किया गया खारिज
सड़क के किनारे ईंट-बालू रखा तो 1000 रुपये वसूला जायेगा जुर्माना
चुनाव के बावत सेवानिवृत्त कर्मी शांतिनाथ भुई को मानदेय पर ली जायेगी सेवा
सैप्टिक टैंक सफाई के उपकरण की होगी खरीद, हटिया परिसर में बनेगा शौचालय
सभी वार्डों में मॉडयुलर यूरिनल व ट‍्वायलेट लगाने के एजेंडे को भी मिली मंजूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें