दुमका : दुमका लोकसभा क्षेत्र में अधिसूचना जारी किये जाने के साथ शनिवार से चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अपर समाहर्ता उदय प्रताप और भूमि सुधार उपसमाहर्ता मनोज कुमार रंजन ने समाहरणालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर दुमका संसदीय क्षेत्र में शनिवार से नामांकन दाखिल करने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
विभिन्न दलों के प्रत्याशी पांच अप्रैल तक अपना परचा दाखिल कर सकेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सात अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नौ अप्रैल तक प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे.