बासुकिनाथ : श्रावणी मेला में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के दावे विफल हो रहे हैं. बिजली की आंखमिचौनी से जहां कांवरिया परेशान है. मेला व्यवस्था प्रभावित हो रही है. श्रावणी मेले के बैठक में सावन शुरू होने से पहले निर्वाध विद्युत आपूर्ति को लेकर अधिकारी दावे कर रहे थे. दो माह तक बिजली मरम्मति कार्य चला.
जिससे लोगों को उस समय काफर परेशानी का सामना करना पड़ा था. लेकिन जरमुंडी बाजार सहित विभिन्न भाग अंधेरे में घिरा रहना मरम्मति कार्य पर उंगली उठाना ही काफी है. जिला कांग्रेस सचिव कुंदन पत्रलेख, प्रखंड कांग्रेस अघ्यक्ष श्यामसुंदर मोदी ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि मेला क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति 24 घंटा बहाल हो. हजारों श्रद्धालु बासुकिनाथ में रह रहे हैं कभी भी कोई घटना घट सकती है.