1990 से चल रहा था विवाद
अतिक्रमण हटाने का निर्देश
रानीश्वर : रानीश्वर प्रखंड के बिलकांदी पंचायत के मेहदीपुर मनसा मंदिर के विवादित जमीन की सोमवार को अंचलाधिकारी के आदेश से नापी करायी गयी. राजस्व कर्मचारी प्रवीर दत्त व ग्रामीणों की उपस्थिति में विवादित जमीन की नापी हुई. गांव में लंबे समय से मनसा मंदिर के जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसके पहले वर्ष 1990 में जमीन को लेकर विवाद होने पर तत्कालीन अंचलाधिकारी ने उक्त जमीन को मनसा मंदिर की जमीन होने का उल्लेख किया था.
पर उस जमीन पर गांव के बासकीनाथ मंडल अपनी जमीन बताकर अतिक्रमण कर लिया था. हाल ही मनरेगा से बकरी शेड बनाने का काम शुरू करने पर ग्रामीणों ने एकजुट होकर विरोध किया था तथा अंचलाधिकारी को आवदेन देकर जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने का भी अनुरोध किया था. गांव की 11 कट्ठा 15 धूर जमीन मनसा मंदिर के नाम से है. बरसों से उस जमीन पर ग्रामीण मनसा पूजा करते आ रहे हैं. गांव के बासकीनाथ मंडल उस जमीन को अपना बताकर दावा करते हुए अतिक्रमण कर चुके थे. अंचलाधिकारी के आदेश से सोमवार को राजस्व कर्मचारी प्रबीर दत्त व अमीन पहुंचें तथा ग्रामीणों के सामने विवादित जमीन का नापी करा कर सीमांकन किया तथा बासकीनाथ मंडल को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया.