सरैयाहाट : बरहेट गांव के ज्योतिन पासी ने अपनी 14 वर्षीय पुत्री के अपहरण कर लिये जाने का मामला थाना में दर्ज कराया है. जिसमें गांव के ही नागेश्वर राय एवं उसके पिता खुबलाल राय व माता आभा देवी को अभियुक्त बनाया है. आरोप है कि उसकी पुत्री 24 मार्च को सुबह शौच के लिए घर से निकली थी जो वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि गांव के ही नागेश्वर राय ने उसकी पुत्री को भगा ले गया.
जब उक्त आरोपी के परिजन से इस संबंध में पूछताछ करने उसके घर पर गया तो उसके परिजन उसे गाली गलौज करते हुए कहा कि उसकी पुत्री को उनका बेटा ले गया है, उन्हें जो करना है वे करें. मामले में गांव में पंचायती बुलायी गयी पर आरोपी पक्ष नहीं माना. जिसके बाद थाना में इस मामले को दर्ज कराया गया.